नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने एक ही राशि के लिए एक से अधिक बार कोर्ट जाकर बकाया राशि प्राप्त करने के लिए नरेला क्षेत्र एवं सदर पहाड़गंज क्षेत्र में कार्यरत 13 सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. नगर निगम के अनुसार एक ही राशि का एक से अधिक बार भुगतान होने के कारण निगम को वित्तीय नुकसान झेलनी पड़ती है. निगम का कहना है कि इसे विभाग को धोखा देने की कोशिश समझा जा सकता है, इसलिए कर्मचारी इस प्रकार के कदम न उठाएं."
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है," हमारे संज्ञान में आया था कि कुछ सफाई कर्मचारी अपना बकाया भुगतान लेने के बाद भी लेबर कोर्ट का रुख कर लेते हैं. लेबर कोर्ट से भुगतान संबंधी आदेश पारित होने के बाद बैंक निगम के खाते से बकाया राशि डेबिट कर सफाई कर्मचारी के खाते में डाल देता है. इस प्रकार सफाई कर्मचारी एक ही बकाया राशि के लिए कोर्ट से आदेश पारित करा कर एक से अधिक बार भुगतान प्राप्त कर लेते हैं, जिसकी वजह से निगम को वित्तीय हानि उठानी पड़ती है."
दिल्ली नगर निगम ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है, "एक ही राशि के लिए बार-बार कोर्ट का रुख न करें अन्यथा निगम द्वारा कठोर दंडात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी..." वहीं अधिकारियों का कहाना है कि दिल्ली नगर निगम इस तरह के अन्य मामलों की भी जांच कर रही है. इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले अन्य कर्मचारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी.