ETV Bharat / state

MCD Report: 2024 में अब तक डेंगू के 4,533 मामले आए सामने, 3 की मौत; 2023 में दर्ज हुए थे दोगुने केस

एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 728 और चिकनगुनिया के 172 केस दर्ज हुए हैं.

दिल्ली में डेंगू के केस
दिल्ली में डेंगू के केस (ETV Bharat)
author img

By ANI

Published : Nov 12, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 12:32 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में इस साल डेंगू की कई लोग बीमार हुए, तीन लोगों की मौत भी हो गई, हालांकि जो आंकड़े हैं वो पिछले साल से लगभग आधे हैं. डेंगू से बचने की तैयारियों और लोगों की जागरुकता ने डेंगू से डटकर मुकाबला किया.

दिल्ली नगर निगम की वेक्टर-जनित रोग (वीबीडी) रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष की शुरुआत से डेंगू के 4,533 मामले और तीन मौतें दर्ज की गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 2023 में डेंगू के कुल 9,266 मामले दर्ज किए गए, जबकि मरने वालों की संख्या 19 थी.़

नवंबर में अबतक 472 मामले
2024 में अब तक दिल्ली में डेंगू के 4,533 मामले दर्ज किए गए हैं और नवंबर महीने में ही डेंगू के 472 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले अक्टूबर में 2,431 दर्ज किए गए. इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले नजफगढ़, साउथ दिल्ली, शाहदरा (नॉर्थ), करोल बाग और सेंट्रल दिल्ली में देखने को मिले हैं.

मलेरिया के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में पंजीकृत मामले 728 हैं. कोई मौत दर्ज नहीं की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक चिकनगुनिया के 172 मामले दर्ज किए गए हैं.

2023 में आए थे 9266 मामले सामने

दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, साल 2020 में डेंगू के 1072 मामले सामने आए थे. जबकि 2021 में 9613, 2022 में 4469, 2023 में 9266 मामले सामने आए थे. नवंबर महीने में कुल 472 मामले सामने आए हैं. इनमें एमसीडी क्षेत्र से अभी तक 455, एनडीएमसी इलाके से 1, दिल्ली कैंट से 15 और रेलवे के एरिया से 1 मामले डेंगू के चिन्हित किए गए हैं. यही गति रही तो इस बार साल 2023 में मुकाबले ज्यादा मामले सामने आने की संभावना है. ऐसा इसलिए कि डेंगू के लिहाज से अगले दो महीने काफी गंभीर माने जाते हैं.

जहां तक मलेरिया की बात है तो 2020 में 228, 2021 में 167, 2022 में 263, 2023 में 426 और 2024 में अब तक 728 मामले में सामने आए हैं. इनमें 19 मामले बीते सप्ताह के भी शामिल हैं.

इसी तरह चिकनगुनिया की मरीजों की संख्या साल 2020 में 111, 2021 में 89, 2022 में 48, 2023 में 65, और 2024 में अब तक 172 मामले सामने आ चुके हैं.

कानूनी नोटिस भी जारी हुए
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सरकार ने 23,61,013 घरों में स्प्रे किया है और 2,74,290 घरों में मच्छरों की मौजूदगी पाई गई है. इसके अलावा, 1,56,265 घरों को मच्छरजन्य स्थितियों के लिए कानूनी नोटिस भी जारी किए गए हैं.

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीवीबीसी) के अनुसार, डेंगू एक तेजी से उभरता हुआ, प्रकोप-प्रवण, तथा मच्छर जनित वायरल बुखार है. हाल के वर्षों में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है तथा कई राज्यों और नए क्षेत्रों में इसका प्रकोप बार-बार देखने को मिल रहा है। डेंगू (हड्डीतोड़ बुखार) एक वायरल संक्रमण है जो मच्छरों से लोगों में फैलता है.

डेंगू रक्तस्रावी बुखार से आंतरिक रक्तस्राव और रक्तचाप में अचानक गिरावट हो सकती है. मादा एडीज एजिप्टी मच्छर घरों, दुकानों आदि में पानी भरे क्षेत्रों में अपने अंडे देती है, जिससे संक्रमण की संभावना और बढ़ जाती है.

तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, शरीर पर चकत्ते, बेहोशी, जोड़ों और शरीर में दर्द और उल्टी होने पर डेंगू होने की संभावना होती है.

ये भी पढ़ेंः

Delhi: दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, तीन हफ्ते में मिले 1450 नए मरीज, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर

Delhi: डेंगू मलेरिया को रोकने के लिए दिल्ली में ड्रोन से दवाइयों का होगा छिड़काव

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल डेंगू पॉजिटिव, दिल्ली में मामले बढ़ने पर एमसीडी पर कसा तंज - MP SWATI MALIWAL

सावधान! दिल्ली में बेकाबू हुआ डेंगू, एक हफ्ते में मिले 400 से ज्यादा नए मरीज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

नई दिल्लीः दिल्ली में इस साल डेंगू की कई लोग बीमार हुए, तीन लोगों की मौत भी हो गई, हालांकि जो आंकड़े हैं वो पिछले साल से लगभग आधे हैं. डेंगू से बचने की तैयारियों और लोगों की जागरुकता ने डेंगू से डटकर मुकाबला किया.

दिल्ली नगर निगम की वेक्टर-जनित रोग (वीबीडी) रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस वर्ष की शुरुआत से डेंगू के 4,533 मामले और तीन मौतें दर्ज की गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 2023 में डेंगू के कुल 9,266 मामले दर्ज किए गए, जबकि मरने वालों की संख्या 19 थी.़

नवंबर में अबतक 472 मामले
2024 में अब तक दिल्ली में डेंगू के 4,533 मामले दर्ज किए गए हैं और नवंबर महीने में ही डेंगू के 472 मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले अक्टूबर में 2,431 दर्ज किए गए. इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले नजफगढ़, साउथ दिल्ली, शाहदरा (नॉर्थ), करोल बाग और सेंट्रल दिल्ली में देखने को मिले हैं.

मलेरिया के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में पंजीकृत मामले 728 हैं. कोई मौत दर्ज नहीं की गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक चिकनगुनिया के 172 मामले दर्ज किए गए हैं.

2023 में आए थे 9266 मामले सामने

दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, साल 2020 में डेंगू के 1072 मामले सामने आए थे. जबकि 2021 में 9613, 2022 में 4469, 2023 में 9266 मामले सामने आए थे. नवंबर महीने में कुल 472 मामले सामने आए हैं. इनमें एमसीडी क्षेत्र से अभी तक 455, एनडीएमसी इलाके से 1, दिल्ली कैंट से 15 और रेलवे के एरिया से 1 मामले डेंगू के चिन्हित किए गए हैं. यही गति रही तो इस बार साल 2023 में मुकाबले ज्यादा मामले सामने आने की संभावना है. ऐसा इसलिए कि डेंगू के लिहाज से अगले दो महीने काफी गंभीर माने जाते हैं.

जहां तक मलेरिया की बात है तो 2020 में 228, 2021 में 167, 2022 में 263, 2023 में 426 और 2024 में अब तक 728 मामले में सामने आए हैं. इनमें 19 मामले बीते सप्ताह के भी शामिल हैं.

इसी तरह चिकनगुनिया की मरीजों की संख्या साल 2020 में 111, 2021 में 89, 2022 में 48, 2023 में 65, और 2024 में अब तक 172 मामले सामने आ चुके हैं.

कानूनी नोटिस भी जारी हुए
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सरकार ने 23,61,013 घरों में स्प्रे किया है और 2,74,290 घरों में मच्छरों की मौजूदगी पाई गई है. इसके अलावा, 1,56,265 घरों को मच्छरजन्य स्थितियों के लिए कानूनी नोटिस भी जारी किए गए हैं.

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीवीबीसी) के अनुसार, डेंगू एक तेजी से उभरता हुआ, प्रकोप-प्रवण, तथा मच्छर जनित वायरल बुखार है. हाल के वर्षों में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है तथा कई राज्यों और नए क्षेत्रों में इसका प्रकोप बार-बार देखने को मिल रहा है। डेंगू (हड्डीतोड़ बुखार) एक वायरल संक्रमण है जो मच्छरों से लोगों में फैलता है.

डेंगू रक्तस्रावी बुखार से आंतरिक रक्तस्राव और रक्तचाप में अचानक गिरावट हो सकती है. मादा एडीज एजिप्टी मच्छर घरों, दुकानों आदि में पानी भरे क्षेत्रों में अपने अंडे देती है, जिससे संक्रमण की संभावना और बढ़ जाती है.

तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, शरीर पर चकत्ते, बेहोशी, जोड़ों और शरीर में दर्द और उल्टी होने पर डेंगू होने की संभावना होती है.

ये भी पढ़ेंः

Delhi: दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, तीन हफ्ते में मिले 1450 नए मरीज, जानिए क्या कह रहे डॉक्टर

Delhi: डेंगू मलेरिया को रोकने के लिए दिल्ली में ड्रोन से दवाइयों का होगा छिड़काव

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल डेंगू पॉजिटिव, दिल्ली में मामले बढ़ने पर एमसीडी पर कसा तंज - MP SWATI MALIWAL

सावधान! दिल्ली में बेकाबू हुआ डेंगू, एक हफ्ते में मिले 400 से ज्यादा नए मरीज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Last Updated : Nov 12, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.