ETV Bharat / state

Delhi: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण से निपटने के लिए MCD ने बनाया ये प्लान

दिल्ली नगर निगम ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी 12 जोनों को 20-20 लाख रुपए आवंटित किए हैं.

प्रदूषण से निपटने के लिए MCD ने बनाया ये प्लान
प्रदूषण से निपटने के लिए MCD ने बनाया ये प्लान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दी शुरू होते ही प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगा है. दिल्ली नगर निगम ने इससे निपटने के लिए हर जोन को 20 लाख रुपए आवंटित किए. यह राशि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी 12 जोनों में वितरित की जाएगी.

निगम अधिकारियों ने बताया कि इस राशि का उपयोग धूल प्रदूषण को कम करने के लिए मशीनरी, मानव संसाधन बढ़ाने के लिए किया जाएगा. साथ ही पानी का छिड़काव करने वाले वाहनों के ड्राइवरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इस फंड का उपयोग करके सभी जोन अपने-अपने क्षेत्र में पूरी दक्षता के साथ एंटी-स्मॉग गन का संचालन सुनिश्चित करेंगे.

प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत निगम एंटी-स्मॉग गन, वाटर स्प्रिंकलर में इस्तेमाल के लिए डस्ट सप्रेसेंट्स खरीदेगा और इसके समुचित प्रयोग को सुनिश्चित किया जाएगा. निगम ने निर्माण और मलबा स्थलों को विनियमित करने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया. इसके अतिरिक्त, सभी जोनल उपायुक्त अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे.

एमसीडी ने सभी ज़ोनल उपायुक्तों सहित कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि जिन चीजों से वायु प्रदूषण फैल रहा है, उन पर लगाम लगाई जाए. एएसआई/जेई और मेंटेनेंस टीमों द्वारा दिए गए प्रमाणपत्रों और निरीक्षणों की सख्त निगरानी की जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की सभी निर्माण साइटों पर धूल नियंत्रण उपायों का पालन किया जा रहा है या नहीं.

एमसीडी अधिकारियों के मुताबिक, वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए गठित निरीक्षण टीमें निर्माण और विध्वंस कचरा (सीएंडडी वेस्ट) और कचरा जलाने से संबंधित उल्लंघनों को रोकने के लिए प्रतिदिन निरीक्षण करें. टीमों को आवश्यकता के अनुसार समायोजित किया जा सकता है, लेकिन प्रत्येक टीम सक्रिय रूप से निगरानी करेगी और उल्लंघन करने वालों को चालान भी जारी होगा. पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों की साप्ताहिक आधार पर गहन सफाई की जाएगी, ताकि धूल प्रदूषण कम हो.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, नवंबर में क्या रहेंगे हालात, जानिए विशेषज्ञों की राय
  2. Delhi: दिल्ली में दूषित हवा-पानी को लेकर बढ़ी राजनीतिक जंग, बीजेपी ने AAP को दिलाई वादों की याद

नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दी शुरू होते ही प्रदूषण तेजी से बढ़ने लगा है. दिल्ली नगर निगम ने इससे निपटने के लिए हर जोन को 20 लाख रुपए आवंटित किए. यह राशि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी 12 जोनों में वितरित की जाएगी.

निगम अधिकारियों ने बताया कि इस राशि का उपयोग धूल प्रदूषण को कम करने के लिए मशीनरी, मानव संसाधन बढ़ाने के लिए किया जाएगा. साथ ही पानी का छिड़काव करने वाले वाहनों के ड्राइवरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इस फंड का उपयोग करके सभी जोन अपने-अपने क्षेत्र में पूरी दक्षता के साथ एंटी-स्मॉग गन का संचालन सुनिश्चित करेंगे.

प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयासों के तहत निगम एंटी-स्मॉग गन, वाटर स्प्रिंकलर में इस्तेमाल के लिए डस्ट सप्रेसेंट्स खरीदेगा और इसके समुचित प्रयोग को सुनिश्चित किया जाएगा. निगम ने निर्माण और मलबा स्थलों को विनियमित करने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला किया. इसके अतिरिक्त, सभी जोनल उपायुक्त अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे.

एमसीडी ने सभी ज़ोनल उपायुक्तों सहित कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि जिन चीजों से वायु प्रदूषण फैल रहा है, उन पर लगाम लगाई जाए. एएसआई/जेई और मेंटेनेंस टीमों द्वारा दिए गए प्रमाणपत्रों और निरीक्षणों की सख्त निगरानी की जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की सभी निर्माण साइटों पर धूल नियंत्रण उपायों का पालन किया जा रहा है या नहीं.

एमसीडी अधिकारियों के मुताबिक, वायु प्रदूषण के नियंत्रण के लिए गठित निरीक्षण टीमें निर्माण और विध्वंस कचरा (सीएंडडी वेस्ट) और कचरा जलाने से संबंधित उल्लंघनों को रोकने के लिए प्रतिदिन निरीक्षण करें. टीमों को आवश्यकता के अनुसार समायोजित किया जा सकता है, लेकिन प्रत्येक टीम सक्रिय रूप से निगरानी करेगी और उल्लंघन करने वालों को चालान भी जारी होगा. पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों की साप्ताहिक आधार पर गहन सफाई की जाएगी, ताकि धूल प्रदूषण कम हो.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, नवंबर में क्या रहेंगे हालात, जानिए विशेषज्ञों की राय
  2. Delhi: दिल्ली में दूषित हवा-पानी को लेकर बढ़ी राजनीतिक जंग, बीजेपी ने AAP को दिलाई वादों की याद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.