मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेन्द्रगढ़ में निर्माणाधीन पुल के लिए ठेकेदार ने सीमेंट की टंकी बनाई थी, इसमें गिरकर एक बच्चे की शुक्रवार को मौत हो गई है. बच्चे के टंकी में गिरने की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं, बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि बच्चे की सांसे चल रही थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की लापरवाही के कारण मासूम बच्चे की जान गई.
अचानक टंकी में गिर गया मासूम: जानकारी के मुताबिक जिले के मौहारपारा में रहने वाला 8 साल का शुभम सिंह शुक्रवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था. खेलते-खेलते वो काली मंदिर के पास निर्माणाधीन पुल के लिए ठेकेदार द्वारा बनाए गए सीमेंट की टंकी के पास पहुंच गया. इसी दौरान शुभम सिंह अचानक टंकी में गिर गया. जब काफी तक शुभम सिंह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया.
परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप: इस बीच टंकी शुभम बेहोशी की हालत में पाया गया. परिजनों और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शुभम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ लाया. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित करने के बाद भी बच्चे के सांस चल रही थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मासूम की जान चली गई.