कोटा : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2024) परिणाम के आधार पर सेंट्रल और स्टेट की काउंसलिंग की जा रही है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ऑल इंडिया की 15 फीसदी कोटा की सेंट्रल काउंसलिंग करवा रही है और स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड 85 फीसदी कोटा की काउंसलिंग करवा रही है. सेंट्रल काउंसलिंग में पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी हो गया है. इसके लिए तारीख बढ़ाते हुए 31 अगस्त तक रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का समय दिया गया है.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि क्लोजिंग रैंक और उस पर दिए गए नीट यूजी स्कोर का एनालिसिस करने पर सामने आता है कि इस बार पिछले साल से क्लोजिंग रैंक कुछ अंक नीचे है. बावजूद इसके नीट स्कोर में उछाल आया है. मिश्रा ने बताया कि पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के अनुसार इस बार क्लोजिंग रैंक में जनरल कैटेगरी में 207 ऑल इंडिया रैंक (AIR) नीचे पिछली बार से गई है, लेकिन नीट यूजी के स्कोर के आधार पर देखा जाए तो इस बार नंबरों में काफी ज्यादा अंतर आया है.
इसे भी पढ़ें - AIR 13.75 लाख पर भी MBBS सीट, 140 से भी कम नंबर पर होगा दाखिला - MBBS Admission 2024
क्लोजिंग रैंक पर पिछले साल 2023 में 618 अंक पहले राउंड की काउंसलिंग में नीट यूजी स्कोर था. इस बार ये 660 अंक क्लोजिंग रैंक पर स्कोर है. ऐसे में साफ है कि नीट यूजी स्कोर के आधार पर क्लोजिंग रैंक में 42 अंकों का उछाल हुआ है, जबकि ईडब्ल्यूएस और ओबीसी में भी 42 अंकों की ही बढ़ोतरी हुई है. वहीं, एससी कैटेगरी में 67 और एसटी कैटेगरी में 75 अंक बढ़े हैं.
ईडब्ल्यूएस में 1828 और एससी में 5663 AIR क्लोजिंग रैंक नीचे : एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि साल 2024 में ऑल इंडिया रैंक 19603 पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट की क्लोजिंग रैंक है. इस पर आने वाले कैंडिडेट के नीट में स्कोर 660 अंक है. इसी तरह से ओबीसी की 20281 है. इस पर नीट का स्कोर 658 अंक था, जबकि ईडब्ल्यूएस पर 23419 पर 655 अंक, एससी 105676 पर 576 नंबर और एसटी में 145207 पर 544 अंक है.
इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024: राजस्थान की काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव, अब 30 अगस्त को पहले राउंड का सीट एलॉटमेंट - MBBS Seat Counseling
वहीं, पिछले साल (2023) ऑल इंडिया रैंक 19396 पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट की क्लोजिंग रैंक थी. इस पर आने वाले कैंडिडेट के नीट में स्कोर 618 अंक थे. इसी तरह से ओबीसी की 19977 रहा. इस पर नीट का स्कोर 616 अंक था, जबकि ईडब्ल्यूएस पर 21591 पर 613 अंक, एससी 100013 पर 509 नंबर और एसटी में 141071 पर 469 अंक थे. क्लोजिंग रैंक में अंतर की बात की जाए तो इस बार जनरल कैटेगरी में 207 एआईआर, ईडब्ल्यूएस में 1828, ओबीसी में 304, एसी में 5663 और एसटी में 4136 रैंक नीचे गई है.