शिमला: राजधानी शिमला हुई बर्फबारी के बाद शहर के कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. बर्फ जमने से वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है. हालांकि नगर निगम द्वारा बर्फ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. बर्फ हटाने के लिए जेसीबी रोबोट ओर लेबर लगाई गई है. शहर में बर्फ हटाने के कार्य का जायजा लेने के लिए नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान खुद सड़कों पर उतरे और शहर में जगह-जगह जाकर कार्यों का जायजा लिया.
महापौर लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी संजौली सड़क मार्ग पर पहुंचे जहां पर खुद जेसीबी पर चढ़कर बर्फ हटाने का कार्य करवाते हुए नजर आए. इसके अलावा सड़कों पर केमिकल का छिड़काव भी किया. उन्होंने अधिकारियों को भी शहर में जल्द सड़कों से बर्फ हटाने के निर्देश दिए. नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बीती रात से शिमला में बर्फबारी हो रही है और इसके चलते सड़कों पर बर्फ जम गई है. बर्फ को हटाने के लिए नगर निगम पहले से ही तैयार था और आज सुबह जैसे बर्फ पड़ी तो सबसे पहले अस्पतालों को जाने वाले रास्तों से बर्फ हटाई गई. शहर में बर्फ हटाने के लिए चार रोबोट दो जेसीबी और 110 के करीब लेबर लगाई गई हैं. बर्फ सड़कों पर न जमे इसके लिए केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है.
सड़कों पर बड़ी फिसलन स्किड हुए वाहन: राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिससे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आईजीएमसी से संजौली, संजौली से लकड़ बाजार पर काफी ज्यादा बर्फ गिरी है और यहां पर वाहन फंस गए हैं. वहीं, लोग धक्का लगा कर गाड़ियों को निकालते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें- Snowfall In Dharamshala Himachal: धर्मशाला में बर्फबारी देखने पहुंच रहे टूरिस्ट, कारोबारी खुश