नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने नजफगढ़ क्षेत्र के दिवंगत स्वच्छता सैनिक सुरेन्द्र के पुत्र सौरभ को उनके आवास पर जाकर उनके पिता के स्थान पर स्वच्छता कर्मचारी के पद पर करुणामूलक आधार पर स्थायी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह यादव, नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त (एलएसी) ओंकार राजेंद्र गुंडगे एवं निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
सुरेंद्र की ड्यूटी करते समय एक दुर्घटना में हुई थी मृत्यु:
मेयर ने कहा कि आज दिवंगत स्वच्छता सैनिक सुरेन्द्र के परिवार से मिलने हम नजफगढ़ आए हैं, हमारे द्वारा उनके पुत्र सौरभ को निगम में स्थायी स्वच्छता कर्मचारी का नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. साथ ही दिवंगत कर्मचारी के परिजनों को टर्मिनल लाभ की देय राशि तीस लाख सत्तर हजार रुपये का पत्र भी उन्हे सौंपा गया है. सुरेंद्र की गत सितंबर में नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के पास ड्यूटी करते समय एक दुर्घटना में मृत्यु हुई थी. शैली ओबेरॉय ने कहा कि जब से नगर निगम में आप सरकार आई है तब से यह ऐसा पंचवा मामला है, जब दिवंगत कर्मचारी के आश्रित को करुणामूलक आधार पर नौकरी दी जा रही है.
सफाई कर्मचारियों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है AAP सरकार !!
— AAP (@AamAadmiParty) November 13, 2024
आज मेयर @OberoiShelly जी ने नजफगढ़ क्षेत्र के दिवंगत स्वच्छता सैनिक श्री सुरेन्द्र के सुपुत्र सौरभ जी को उनके पिता के पद पर पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा और 30 लाख 70 हजार की सहायता राशि दी।
सफ़ाई कर्मचारी हमारे… pic.twitter.com/vDpZBC7yNM
मेयर ने कहा कि मैं सभी निगम कर्मचारियों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि किसी भी कठिनाई के समय हमारी सरकार एवं निगम प्रशासन आपकी हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है. सफाई कर्मचारी नगर निगम के वो स्तम्भ हैं जो निगम को चला रहें है. ऐसी दुख की घड़ी में या संकट में, हमारी आम आदमी पार्टी सदैव उनके साथ है.
आज नजफगढ़ क्षेत्र के दिवंगत स्वच्छता सैनिक, लेट श्री सुरेन्द्र के सुपुत्र श्री सौरभ को उनके आवास पर जाकर उनके पिता के पद पर पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा और सहायता राशि दी!
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) November 13, 2024
विधायक श्री @GulabMatiala
नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त श्री ओंकार राजेंद्र गुंडागे एवं निगम के वरिष्ठ… pic.twitter.com/A67VlO3V4w
दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध आप सरकार: मेयर ने कहा कि जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से लेकर आज तक दिल्ली के नागरिकों की सेवा में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमारा एक-एक जनप्रतिनिधि समाज की सेवा करने के लिए कार्य कर रहा है. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नजफगढ़ के नागरिकों को आश्वस्त किया कि दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ेंः