नई दिल्ली: राजधानी में अवैध पार्किंग पर सरकार चाबुक चलाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में निगम के अधीन चल रही केवल 403 पार्किंग ही वैध है. इसके अलावा जो भी पार्किंग चल रही हैं वो पूरी तरह से अवैध है और उन पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. मेयर शैली ओबेरॉय ने ये भी कहा कि राजधानी में अनाधिकृत अवैध पार्किंग का धंधा पिछले कई सालों से चल रहा था. जनता से मनमाना चार्ज भी वसूला जा रहा है. लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
मेयर शैली ने ये भी बताया कि दिल्ली नगर निगम के अधीन 12 ज़ोन है और इन 12 ज़ोन के अंदर करीब 403 पार्किंग है जो पूरी तरह से वैध रूप से चलाई जा रही है. नगर निगम ने ठेकेदार को इन्हें ठेके पर दिया हुआ है. नगर निगम को इसका रेवेन्यू भी आता है इन 403 पार्किंग के अलावा पूरी दिल्ली में जो भी पार्किंग है वह अनऑथराइज्ड तरीके से चलाई जा रही है. नगर निगम इन पर शिकंजा कसने के लिए तैयार है.
शैली ओबेरॉय ने कहा है कि इसके लिए एक ईमेल आईडी भी जारी किया गया है और दिल्ली की जनता से निवेदन किया जाता है कि इस लिस्ट के अलावा दिल्ली में किसी भी तरह से अनऑथराइज्ड पार्किंग चल रही है तो नगर निगम को इसकी कंप्लेंट दें. आप निगम की ओर से जारी की गई ईमेल आईडी complaintcell@gmail.com पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
मेयर ने ये भी कहा कि पूरी दिल्ली पार्किंग की समस्या से जूझ रही है. दिल्ली के अंदर इतनी इलीगल तरीके से पार्किंग चल रही है जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित होता है और दिल्ली की जनता भी प्रभावित होती है.
ये भी पढ़ें- ED कोर्ट में कहे अरविंद केजरीवाल को नहीं करेगी गिरफ्तार : मंत्री आतिशी - Arvind Kejriwal Summon Issue
बीजेपी पर साधा निशाना: उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 साल एमसीडी में रही है और इन 15 सालों में अवैध तरीके से जो पार्किंग के अड्डे बन चुके हैं उनसे पैसे भी वसूले जा रहे हैं. अगर किसी व्यक्ति को फोर व्हीलर या टू व्हीलर पार्क करना है तो ज्यादा से ज्यादा चार्ज करके जनता को परेशान किया जा रहा है. आज हम लोग दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं कि नगर निगम में अधिकारियों द्वारा एक लिस्ट हमने मंगवाई है इस लिस्ट में जितनी भी दिल्ली में ऑथराइज्ड पार्किंग है जो वैध है वो लिस्ट हम लोग जारी कर रहे हैं इसके अलावा जितनी भी पार्किंग दिल्ली में चल रही है वह सब के सब अवैध है.
ये भी पढ़ें- ED के खिलाफ फिर हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल, बोले- गिरफ्तार न करने का भरोसा मिले तो पेश होने को तैयार