ETV Bharat / state

VIDEO: रात में अचानक साइकिल से फागिंग पर निकले महापौर, हर तरफ धुआं देख चौंकी पब्लिक, फिर हुआ ये - Mayor of Prayagraj started fogging - MAYOR OF PRAYAGRAJ STARTED FOGGING

प्रयागराज में मच्छरों से परेशान महापौर साइकिल से फागिंग पर निकले. उन्होंने गर्मी में शहर से मच्छरों को मिट्टी में मिला देने का भरोसा दिया.

ोेि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 10:42 AM IST

sdf

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला के समाप्त होने के बाद मेला क्षेत्र के आसपास के मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. मच्छरों के साथ ही इन मोहल्लों में मक्खियों की संख्या बढ़ जाती है.मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रयागराज के महापौर ने साइकिल से फॉगिंग अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर महापौर गणेश केशरवानी ने खुद साइकिल से फॉगिंग अभियान की शुरुआत कर शहरवासियों को मच्छरों से मुक्ति का भरोसा दिया.

Etv bharat
साइकिल से फागिंग पर निकले महापौर.

प्रयागराज में गर्मी की शुरुआत के साथ ही मच्छरों का हमला बढ़ जाता है. संगम नगरी प्रयागराज के दारागंज, कीडगंज और झूंसी मोहल्ले में माघ मेला की समाप्ति की वजह से अन्य इलाकों के मुकाबले मच्छरों का आतंक ज्यादा ही बढ़ जाता है.यही कारण है कि मंगलवार को महापौर गणेश केशरवानी ने नगर निगम के मच्छर मुक्ति अभियान की शुरुआत दारागंज वार्ड से ही की. इस अभियान की शुरुआत दारागंज के गंगा चौराहे से रात में की गयी. इस मौके पर महापौर गणेश केशरवानी ने साइकिल चलाकर उस मोहल्ले में फॉगिंग की. महापौर को सड़क पर साइकिल चलाकर फॉगिंग करता हुआ देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

महापौर गणेश केशरवानी ने शहर को मच्छर मुक्त बनाने के लिए फॉगिंग अभियान की शुरुआत की. दारागंज के गंगा चौराहे से महापौर गणेश केसरवानी ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए साइकिल से गलियों तक के अंदर फागिंग करने के अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर महापौर गणेश केशरवानी ने कहा कि फागिंग मशीन के द्वारा अब हर दिन शहर के कोने कोने तक में मच्छरों से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर फॉगिंग की जाएगी. इससे नगर वासियों को कीटनाशक के छिड़काव मक्खियों और फॉगिंग के जरिये मच्छरों से मुक्ति मिलेगी.साथ ही महापौर ने कहाकि नगर में स्वच्छता लाने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से तत्पर है और नगर वासियों की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिये नगर निगम की पूरी टीम हमेशा तैयार रहती है.

ये भी पढ़ेंः राजा हैं रामायण के 'राम', 10.34 करोड़ डिपॉजिट, 63 लाख की कार समेत करोड़ों की संपदा के मालिक, पत्नी भी लक्ष्मीवान

ये भी पढ़ेंः .'मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है', ये बताने बांदा जेल अधीक्षक कोर्ट में तलब, जेल के सीसीटीवी-फुटेज सुरक्षित करने की मांग

sdf

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला के समाप्त होने के बाद मेला क्षेत्र के आसपास के मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. मच्छरों के साथ ही इन मोहल्लों में मक्खियों की संख्या बढ़ जाती है.मच्छरों के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रयागराज के महापौर ने साइकिल से फॉगिंग अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर महापौर गणेश केशरवानी ने खुद साइकिल से फॉगिंग अभियान की शुरुआत कर शहरवासियों को मच्छरों से मुक्ति का भरोसा दिया.

Etv bharat
साइकिल से फागिंग पर निकले महापौर.

प्रयागराज में गर्मी की शुरुआत के साथ ही मच्छरों का हमला बढ़ जाता है. संगम नगरी प्रयागराज के दारागंज, कीडगंज और झूंसी मोहल्ले में माघ मेला की समाप्ति की वजह से अन्य इलाकों के मुकाबले मच्छरों का आतंक ज्यादा ही बढ़ जाता है.यही कारण है कि मंगलवार को महापौर गणेश केशरवानी ने नगर निगम के मच्छर मुक्ति अभियान की शुरुआत दारागंज वार्ड से ही की. इस अभियान की शुरुआत दारागंज के गंगा चौराहे से रात में की गयी. इस मौके पर महापौर गणेश केशरवानी ने साइकिल चलाकर उस मोहल्ले में फॉगिंग की. महापौर को सड़क पर साइकिल चलाकर फॉगिंग करता हुआ देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

महापौर गणेश केशरवानी ने शहर को मच्छर मुक्त बनाने के लिए फॉगिंग अभियान की शुरुआत की. दारागंज के गंगा चौराहे से महापौर गणेश केसरवानी ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए साइकिल से गलियों तक के अंदर फागिंग करने के अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर महापौर गणेश केशरवानी ने कहा कि फागिंग मशीन के द्वारा अब हर दिन शहर के कोने कोने तक में मच्छरों से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर फॉगिंग की जाएगी. इससे नगर वासियों को कीटनाशक के छिड़काव मक्खियों और फॉगिंग के जरिये मच्छरों से मुक्ति मिलेगी.साथ ही महापौर ने कहाकि नगर में स्वच्छता लाने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से तत्पर है और नगर वासियों की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिये नगर निगम की पूरी टीम हमेशा तैयार रहती है.

ये भी पढ़ेंः राजा हैं रामायण के 'राम', 10.34 करोड़ डिपॉजिट, 63 लाख की कार समेत करोड़ों की संपदा के मालिक, पत्नी भी लक्ष्मीवान

ये भी पढ़ेंः .'मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है', ये बताने बांदा जेल अधीक्षक कोर्ट में तलब, जेल के सीसीटीवी-फुटेज सुरक्षित करने की मांग

Last Updated : Apr 3, 2024, 10:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.