ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने महापौर को बताया झांसी की रानी, कहा -'आपको विपक्ष की जरूरत नहीं, आपके लोग ही काफी हैं' - महापौर उत्तर कुंती परिहार

जोधपुर नगर निगम उत्तर का वार्षिक बजट शनिवार को पेश किया गया. इस दौरान महापौर को भाजपा विधायक ने झांसी की रानी बताया. उन्होंने कहा कि आपको विपक्ष की जरूरत नहीं, आपके लोग ही काफी हैं.

Mayor Kunti Parihar
Mayor Kunti Parihar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 10:31 PM IST

भाजपा विधायक ने महापौर को बताया झांसी की रानी

जोधपुर. महापौर उत्तर कुंती परिहार ने शनिवार को नगर निगम उत्तर का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया. महापौर की ओर से सदन के पटल पर रखे गए करीब 727 करोड़ 90 लाख रुपए के बजट को ध्वनि मत से पारित किया गया. इस दौरान दोनों विधायकों ने नगर निगम बोर्ड को आश्वस्त किया कि शहर के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे. साथ ही राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर शहर के विकास में अपना सहयोग करेंगे. हालांकि, इस दौरान एक बार फिर भ्रष्टाचार पर बात हुई. इस पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने महापौर पर तंज कसते हुए कहा कि 'आप झांसी की रानी की तरह निगम चला रही हैं.'

उन्होंने कहा कि 'आप विषम परिस्थितियों में निगम चला रहीं हैं. आप पर बहुत दबाव है. आपको विपक्ष की जरूरत नहीं, क्योंकि यह काम तो आपके अपने पार्षद ही पूरा कर रहे हैं.' विधायक ने कहा कि सब बातों के साथ आम जनता में यह धारणा बन गई है कि शहर के दोनों नगर निगम भ्रष्टाचार के अड्डे हैं. हम सबको मिलकर इसे सुधारना होगा.

पढ़ें. 'नगर निगम भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा, बजट का आधा भी काम पूरा नहीं होता' भाजपा विधायक ने लगाए आरोप

ये निर्णय लिए गए : बजट बैठक में महापौर ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रति वार्ड में पार्षद कोटे से 30 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे. मकराना मामला स्थित तुरजी का झालरा एक विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है. इस स्थान पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी आते हैं. इस पर्यटक स्थल को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने के लिए अध्ययन करवाया जा रहा है. नगर निगम के हित को ध्यान में रखते हुए इस स्थल को पीपीपी मॉडल पर उपयोग में लिया जाएगा. महापौर ने बताया कि शहर की चार दिवारी के मध्य स्थित भवनों को एकरूपता की दृष्टि से ब्लू करने का निर्णय लिया गया था.

अधिकारी सिर्फ अपनी स्कीम में लगे हैं : जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि नगर निगम उत्तर का एक कार्यालय शहर के अंदर होना जरूरी है. इसके लिए विधायक कोष से फंड जारी किया जाएगा. पूर्ववर्ती सरकार ने जो घोषणाएं की थी, उनके लिए हमारे अधिकारियों ने भी सरकार से पत्राचार तक नहीं किया. सभी अधिकारी एक ही बात सोचते हैं. उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है.

पढ़ें. ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा में हुआ हंगामा, डिप्टी मेयर ने खोला मेयर के खिलाफ मोर्चा, आपस में उलझे बीजेपी के पार्षद

रात को दुकानें खुलवाई : भंसाली ने कहा कि पूरे टूरिस्ट सीजन में हमने प्रशासन से भीतरी शहर में दुकानें रात 1 बजे तक खुलवाई, क्योंकि टूरिस्ट रात को घूमते हैं. इससे शहर को व्यापार मिलता है. 'पहले 10 बजे बाद वसूली शुरू हो जाती थी, हमने इसे रोका. हम जो भी काम हाथ में लेंगे वो पूरे होंगे.' विधायक ने ऑटो चालकों पर लगाम लगाने के लिए प्रीपेड मीटर लगाने की बात कही.

हमे गधा कहते हैं, टेंडर करें : बैठक में विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि भीतरी शहर में निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए गधों का प्रयोग होता है. सफाई में भी होता है. लोग आकर कहते हैं कि 'गधे नहीं हैं, हमारे जैन समाज में भंसालियों को गधा कहा जाता है. मैंने कहा कि मैं तो एक हूं. साथ चल सकता हूं, लेकिन गधों की नौबत क्यों आई. लोगों ने अवैध निर्माण कर रास्ते छोटे कर दिए. अब गधों के टेंडर के लिए अधिकारी को फोन करना पड़ता है.'

भाजपा विधायक ने महापौर को बताया झांसी की रानी

जोधपुर. महापौर उत्तर कुंती परिहार ने शनिवार को नगर निगम उत्तर का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया. महापौर की ओर से सदन के पटल पर रखे गए करीब 727 करोड़ 90 लाख रुपए के बजट को ध्वनि मत से पारित किया गया. इस दौरान दोनों विधायकों ने नगर निगम बोर्ड को आश्वस्त किया कि शहर के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे. साथ ही राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर शहर के विकास में अपना सहयोग करेंगे. हालांकि, इस दौरान एक बार फिर भ्रष्टाचार पर बात हुई. इस पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने महापौर पर तंज कसते हुए कहा कि 'आप झांसी की रानी की तरह निगम चला रही हैं.'

उन्होंने कहा कि 'आप विषम परिस्थितियों में निगम चला रहीं हैं. आप पर बहुत दबाव है. आपको विपक्ष की जरूरत नहीं, क्योंकि यह काम तो आपके अपने पार्षद ही पूरा कर रहे हैं.' विधायक ने कहा कि सब बातों के साथ आम जनता में यह धारणा बन गई है कि शहर के दोनों नगर निगम भ्रष्टाचार के अड्डे हैं. हम सबको मिलकर इसे सुधारना होगा.

पढ़ें. 'नगर निगम भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा, बजट का आधा भी काम पूरा नहीं होता' भाजपा विधायक ने लगाए आरोप

ये निर्णय लिए गए : बजट बैठक में महापौर ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रति वार्ड में पार्षद कोटे से 30 लाख रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे. मकराना मामला स्थित तुरजी का झालरा एक विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है. इस स्थान पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में देसी-विदेशी सैलानी आते हैं. इस पर्यटक स्थल को पीपीपी मॉडल पर दिए जाने के लिए अध्ययन करवाया जा रहा है. नगर निगम के हित को ध्यान में रखते हुए इस स्थल को पीपीपी मॉडल पर उपयोग में लिया जाएगा. महापौर ने बताया कि शहर की चार दिवारी के मध्य स्थित भवनों को एकरूपता की दृष्टि से ब्लू करने का निर्णय लिया गया था.

अधिकारी सिर्फ अपनी स्कीम में लगे हैं : जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि नगर निगम उत्तर का एक कार्यालय शहर के अंदर होना जरूरी है. इसके लिए विधायक कोष से फंड जारी किया जाएगा. पूर्ववर्ती सरकार ने जो घोषणाएं की थी, उनके लिए हमारे अधिकारियों ने भी सरकार से पत्राचार तक नहीं किया. सभी अधिकारी एक ही बात सोचते हैं. उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है.

पढ़ें. ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा में हुआ हंगामा, डिप्टी मेयर ने खोला मेयर के खिलाफ मोर्चा, आपस में उलझे बीजेपी के पार्षद

रात को दुकानें खुलवाई : भंसाली ने कहा कि पूरे टूरिस्ट सीजन में हमने प्रशासन से भीतरी शहर में दुकानें रात 1 बजे तक खुलवाई, क्योंकि टूरिस्ट रात को घूमते हैं. इससे शहर को व्यापार मिलता है. 'पहले 10 बजे बाद वसूली शुरू हो जाती थी, हमने इसे रोका. हम जो भी काम हाथ में लेंगे वो पूरे होंगे.' विधायक ने ऑटो चालकों पर लगाम लगाने के लिए प्रीपेड मीटर लगाने की बात कही.

हमे गधा कहते हैं, टेंडर करें : बैठक में विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि भीतरी शहर में निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए गधों का प्रयोग होता है. सफाई में भी होता है. लोग आकर कहते हैं कि 'गधे नहीं हैं, हमारे जैन समाज में भंसालियों को गधा कहा जाता है. मैंने कहा कि मैं तो एक हूं. साथ चल सकता हूं, लेकिन गधों की नौबत क्यों आई. लोगों ने अवैध निर्माण कर रास्ते छोटे कर दिए. अब गधों के टेंडर के लिए अधिकारी को फोन करना पड़ता है.'

Last Updated : Feb 10, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.