लखनऊ : नीट पेपर लीक मामले में सड़क से लेकर संसद तक लगातार सरकार सवालों के घेरे में है. एनटीए को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हुई है..सड़क पर जहां नीट के छात्र पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं संसद में लगातार विपक्षी दल विरोध के स्वर मुखर कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट तक यह मामला पहुंचा. हालांकि परीक्षा रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट ने भी इंकार कर दिया, लेकिन धांधली की संभावना से कोर्ट ने इनकार नहीं किया. अब बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी नीट को लेकर सरकार को घेरा है और पुरानी व्यवस्था बहाली की मांग की है.
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आल-इंडिया नीट-यूजी मेडिकल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर स्वाभाविक तौर पर सड़क से लेकर संसद व सुप्रीम कोर्ट तक में यह मामला गर्माया रहा. अब नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन लाखों परीक्षार्थियों व उनके परिवार वालों को इसको लेकर मानसिक पीड़ा हमेशा सताएगी.
1. आल-इण्डिया नीट-यूजी मेडिकल परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर स्वाभाविक तौर पर सड़क से लेकर संसद व मा. सुप्रीम कोर्ट तक में यह मामला गर्माया रहा। अब नतीजा चाहे जो भी हो, लेकिन लाखों परीक्षार्थियों व उनके परिवार वालों को इसको लेकर हुआ दुःख-दर्द व मानसिक पीड़ा हमेशा सताएगी।
— Mayawati (@Mayawati) July 25, 2024
केन्द्र मेडिकल की इतनी अहम परीक्षा सही से करा पाने में अभी तक विफल है. यह समस्या को और गंभीर बना रहा है, इसलिए केंद्रीयकृत मेडिकल नीट यूजी-पीजी परीक्षा को समाप्त कर इसके लिए फिर से पुरानी व्यवस्था क्यों न बहाल हो, जैसा कि कई राज्य सरकारों की मांग है. बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में अभी तक विभिन्न राज्यों से कई पेपर लीक करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. स्पेशल टीमें लगातार छापेमारी कर ऐसे लोगों को हिरासत में ले रहीं हैं. पेपर लीक न होने पाए इसको लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा कानून भी बनाया है. हालांकि नीट पेपर लीक सरकार के गले की फांस जरूर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तारीखें घोषित; अगस्त में 5 दिन होगी परीक्षा, पेपरलीक के चलते योगी सरकार ने किया था रद्द