आगरा: बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार दोपहर करीब एक बजे आगरा पहुंची. आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर बसपा सुप्रीमो मायावती की एक झलक देखकर बसपाइयों का जोश सातवें आसमान पर था. मायावती ने भीड़ का हाथ हिलाकर और जोड़ कर अभिवादन किया. इसके बाद मायावती ने जनसभा का मंच संभालते ही अपने चिरपरिचित अंदाज में संबोधन शुरू किया. उन्होंने मंच से भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला.
भाजपा का फ्री नमक या राशन नहींः बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जनता को लूटा. इसलिए, ये सत्ता से दूर हुए. अब भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार भी यही कर रही है. गरीबों, आदिवासी, अल्पसंख्यक समुदाय का शोषण हो रहा है. भाजपा जो गरोबों को फ्री राशन देने का ढिंढोरा पीट रही है. भाजपा वाले कह रहे हैं कि गरीबों ने भाजपा का नमक खाया है. इसलिए, भाजपा को वोट दें. मगर, आप ध्यान रखें कि पीएम मोदी अपनी जेब से किसी को फ्री राशन नहीं दे रहे हैं. ये जनता के टैक्स से फ्री राशन दिया गया है. कोई भाजपा का फ्री नमक या राशन नहीं है. इसलिए, इनके बहकावे में नहीं आए.
टिकट बंटवारे में सभी को मौका दियाः मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस भाजपा या अन्य किसी विरोधी पार्टी या गठबंधन के साथ नहीं बल्कि अकेले पूरी दमदारी से चुनाव लड़ रही है. सभी समाज के लोग बसपा के लिए जी जान से लगे हैं. हमारी पार्टी ने साव समाज के लोगों को टिकट बंटवारे के मामले में सभी को समान रखा है. सभी जातियों को बराबर मौका दिया है. इस बार आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से जाटव समाज की महिला को मैदान में उतारा है. फतेहपुर सीकरी में ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को चुनाव में उतारा है. अपार भीड़ और जोश देखकर भरोसा हो गया है कि, आप लोग प्रदेश में अपनी पार्टी का बेहतर रिजल्ट देंगे.
भाजपा के दावे हवा-हवाईः कांग्रेस पार्टी को केंद्र और कई राज्यों से सत्ता से दूर होना पड़ा है. अन्य पार्टियों का भी यही हाल है. नाटकबाजी और जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है. जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक और दोषपूर्ण नीतियों लाठी और करनी में अंतर की वजह से लगता है इस बार भारतीय जनता पार्टी भी केंद्र में नहीं होगी. जो भी समाज के वायदे किए हैं हवा हवाई हैं. इनका ज्यादा समय अपने चहेते पूजीपतियों को बनाने में है.अब ऐसा अलगता है की कांग्रेस पार्टी की तरह बीजेपी भी ज्यादातर लोगों ने दूर कर दिया है.
भाजपा और कांग्रेस एससी-एसटी का विकास नहीं चाहतीः मायावती ने कहा कि, एससीटी आरक्षण में संशोधन बिल लाने के लिए हमारी पार्टी ने दबाव बनाया तो कांग्रेस और भाजपा की मिलीभगत से सपा को आगे लाया गया और इस बिल को पास नहीं होने दिया. इस समय जो कांग्रेस एससी एसटी के आरक्षण की बात कर रही है और बीजेपी भी कह रही है. यह दोनों पार्टी एससी एसटी का विकास नहीं चाहती हैं. निजीकरण के कारण भी एससी एसटी को लाभ नहीं मिल पा रही है. अल्पसंख्यक की हालत भी काफी दयनीय हो गई है. हमारी पार्टी ने किसानों को साधन उपलब्ध कराए और जो सुविधाएं हमने दी वो अन्य किसी ने नहीं दी. इस सरकार में दलितों, आदिवासियों का विकास नहीं हुआ है. इनका सरकारी नौकरी में भी कोटा पूरा नहीं हुआ है. सरकारी नौकरी में आरक्षण भी पूरा नहीं हुआ. एससी एसटी के कर्मचारियों को पदोन्नति भी नहीं मिली है. हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यक और दलित पर ज्यादती हो रही है.
गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था पर पड़ा असरः मायावती ने कहा कि भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. व्यापारी वर्ग भी काफी दुखी है. देश में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. अपने देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है. आपको आमच्छना में काग्रेस, बीजेपी और अन्य पार्टियों को और उनकी गलत नीतियों को आप अजमा चुके हैं. सामदाम दंड भेद सभी तरह से सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं. मीडिया और सर्वे का इस्तेमाल कर रहे हैं. आप सब को गुमराह नहीं होना है. हवा हवाई संकल्प पत्रों को यह पार्टियां चुनाव बाद अमल में नहीं लाती है. इसीलिए हमारी पार्टी कोई घोषणा पत्र नहीं करती है. हम काम में विश्वास रखते हैं. बिना घोषणा पत्र के ही हमने काम कर के दिखाए हैं. हमारी पार्टी की बनी सरकार केंद्र में हवा हवाई काम नहीं करेगी. जमीनी स्तर पर कार्य कर के दिखाएगी.
इसे भी पढ़ें-बदायूं में मायावती बोलीं- कांग्रेस की तरह भाजपा ने एजेंसियों का कर दिया राजनीतिकरण