ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की सीबीआई करे जांच: मायावती - Mayawati reaction on Balodabazar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:36 PM IST

बलौदाबाजार आगजनी मामले में बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मायावती ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है.

MAYAWATI REACTION ON BALODABAZAR
बलौदाबाजार घटना पर मायावती का रिएक्शन (ETV Bharat)

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 10 जून को हुई आगजनी मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. मायावती ने निर्दोषों के तत्काल रिहाई के साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लगातार ट्वीट कर घटना को चिंताजनक बताया. साथ ही सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने निर्दोषों की तत्काल रिहाई और दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाने की बात कही है. घटना के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर भी मायावती ने विष्णु देव साय सरकार को जमकर कोसा है.

क्या है बलौदाबाजार आगजनी घटना: आरोप है कि 10 जून को बलौदाबाजार में भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना से संयुक्त जिला कार्यालय को काफी क्षति पहुंची थी. इसके बाद लगातार दोषियों पर कार्रवाई हो रही है. कई लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस घटना पर कई सियासी दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

घटना के बाद साय सरकार निशाने पर: बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां कांग्रेस ने लगातार इस आगजनी की घटना को लेकर साय सरकार पर हमला बोला था. घटना के बाद से लगातार साय सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. मामले में सियासी दलों ने सीबीआई जांच की मांग भी की थी. वहीं, ज्योत्सना महंत ने इस घटना को लेकर कहा था कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी मणिपुर बनाना चाह रही है. वहीं, भूपेश बघेल ने भी साय सरकार को इस घटना को लेकर घेरा था.

बलौदाबाजार कांड, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा- "चुनाव में हार की खीझ निकालने कांग्रेस कर रही प्रोपोगेंडा" - Balodabazar Violence
छत्तीसगढ़ को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा की साय सरकार: ज्योत्सना महंत - Jyotsna Mahant Attacks BJP
बलौदाबाजार हिंसा: भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नावरंगे गिरफ्तार - Balodabazar violence

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 10 जून को हुई आगजनी मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. मायावती ने निर्दोषों के तत्काल रिहाई के साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लगातार ट्वीट कर घटना को चिंताजनक बताया. साथ ही सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने निर्दोषों की तत्काल रिहाई और दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाने की बात कही है. घटना के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर भी मायावती ने विष्णु देव साय सरकार को जमकर कोसा है.

क्या है बलौदाबाजार आगजनी घटना: आरोप है कि 10 जून को बलौदाबाजार में भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना से संयुक्त जिला कार्यालय को काफी क्षति पहुंची थी. इसके बाद लगातार दोषियों पर कार्रवाई हो रही है. कई लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस घटना पर कई सियासी दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

घटना के बाद साय सरकार निशाने पर: बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां कांग्रेस ने लगातार इस आगजनी की घटना को लेकर साय सरकार पर हमला बोला था. घटना के बाद से लगातार साय सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. मामले में सियासी दलों ने सीबीआई जांच की मांग भी की थी. वहीं, ज्योत्सना महंत ने इस घटना को लेकर कहा था कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी मणिपुर बनाना चाह रही है. वहीं, भूपेश बघेल ने भी साय सरकार को इस घटना को लेकर घेरा था.

बलौदाबाजार कांड, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा- "चुनाव में हार की खीझ निकालने कांग्रेस कर रही प्रोपोगेंडा" - Balodabazar Violence
छत्तीसगढ़ को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा की साय सरकार: ज्योत्सना महंत - Jyotsna Mahant Attacks BJP
बलौदाबाजार हिंसा: भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नावरंगे गिरफ्तार - Balodabazar violence
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.