बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में 10 जून को हुई आगजनी मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. मायावती ने निर्दोषों के तत्काल रिहाई के साथ ही मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग: बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लगातार ट्वीट कर घटना को चिंताजनक बताया. साथ ही सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने निर्दोषों की तत्काल रिहाई और दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाने की बात कही है. घटना के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर भी मायावती ने विष्णु देव साय सरकार को जमकर कोसा है.
क्या है बलौदाबाजार आगजनी घटना: आरोप है कि 10 जून को बलौदाबाजार में भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना से संयुक्त जिला कार्यालय को काफी क्षति पहुंची थी. इसके बाद लगातार दोषियों पर कार्रवाई हो रही है. कई लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस घटना पर कई सियासी दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
घटना के बाद साय सरकार निशाने पर: बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां कांग्रेस ने लगातार इस आगजनी की घटना को लेकर साय सरकार पर हमला बोला था. घटना के बाद से लगातार साय सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं. मामले में सियासी दलों ने सीबीआई जांच की मांग भी की थी. वहीं, ज्योत्सना महंत ने इस घटना को लेकर कहा था कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी मणिपुर बनाना चाह रही है. वहीं, भूपेश बघेल ने भी साय सरकार को इस घटना को लेकर घेरा था.