करनाल: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज करनाल के असंध विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में उनके साथ इनेलो महासचिव अभय चौटाला भी मौजूद रहे. मायावती ने कहा कि आरक्षण में वर्गीकरण की तैयारी की जा रही है. यह लोग चुपके से सामान्य वर्ग को आरक्षण दे देंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा और कांग्रेस ने खुलकर कुछ नहीं बोला. अधिकांश पार्टियां इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.
इनेलो-बसपा की सरकार में होंगे दो डिप्टी सीएम
मायावती ने कहा कि काशीराम का देहांत होने पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उस समय एक दिन का भी शोक नहीं किया था. हरियाणा में हर विभाग में पद खाली पड़े हैं. सरकार सिर्फ सामान्य वर्ग को ही नौकरी देगी. उन्होंने कहा कि हम हवा हवाई बातें नहीं करते, सरकार बनते ही अभय चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिसमें एक दलित और एक सामान्य वर्ग से होगा.
मुफ्त बिजली और सिलेंडर देने का वादा
वहीं अभय चौटाला ने कहा कि सरकार बनते ही पहली तारीख को फ्री सिलेंडर घर में पहुंचाये जायेंगे. नमक मिर्च के लिए महिलाओं को 1100 दिए जाएंगे. अभय चौटाला ने वादा किया कि इनेलो की सरकार आने पर पूरे हरियाणा में बिजली फ्री कर देंगे और बिजली के मीटर मनोहर लाल खट्टर के घर के दरवाजे के बाहर लटका देंगे. उन्होंने कहा कि हर घर में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे.
युवाओं को दिए जायेंगे बेरोजगारी भत्ता
इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि युवकों को 2100 रुपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती और इनेलो नेता ने सयुंक्त उम्मीदवार गोपाल राणा के लिए लोगों से वोट देने के अपील की. गोपाल राणा 2019 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नरेंद्र राणा के बेटे हैं. नरेंद्र राणा पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले बहुत कम वोटों से हारे थे.
ये भी पढ़ें- 'बसपा-इनेलो की सरकार बनी तो हरियाणा में होगा दलित डिप्टी सीएम, आरक्षण को सुरक्षित रखना है तो कांग्रेस और भाजपा को हटाना होगा'