लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 90वीं जयंती पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुभकामनाएं दी हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कांशीराम के लिए पोस्ट की है और उन्हें युग परिवर्तक बताया है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएं और यही बसपा संस्थापक के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पोस्ट किया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण के बाद लम्बे समय तक तिरस्कृत व बिखरे पड़े उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवां को देश की राजनीति में नई मजबूती बुलंदी देने का युग परिवर्तनीय कार्य करने वाले कांशीराम को 90वें जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं. बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उसके अनवरत संघर्ष के जरिए यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर ’बहुजन समाज’ के लिए ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की’ का जो मिशनरी लक्ष्य उन्होंने प्राप्त किया, वह ऐतिहासिक एवं अतुलनीय है. जिसके लिए वे बहुजन नायक बने और अमर हो गए. उनकी विरासत, संघर्ष व कारवां को पूरे तन, मन, धन के सहयोग से आगे बढ़ाने का संकल्प जारी रखते हुए बीएसपी को अब यहां हो रहेे लोकसभा आमचुनाव में अच्छा रिज़ल्ट दिलाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जो समतामूलक समाज की स्थापना व महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के विरुद्ध भी योगदान होगा.
लखनऊ में उमड़े बसपा कार्यकर्ता
लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पर कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. यहां पर भंते ने भी धार्मिक अनुष्ठान कराया. इस मौके पर पार्टी के पूर्व एमएलसी व लखनऊ मंडल प्रभारी भीमराव आंबेडकर, पूर्व एमएलसी नौशाद अली और जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम मौजूद रहे. पार्टी के लखनऊ मंडल प्रभारी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह लोकसभा चुनाव में पूरे मजबूती के साथ जुटें. हरहाल में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करना है. कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को प्रधानमंत्री बनाना है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि इस देश पर मायावती का शासन होगा तभी कानून व्यवस्था दुरुस्त होगी. .
यह भी पढ़ें : लखनऊ लोकसभा सीट; बसपा सुप्रीमो मायावती कर सकती हैं खेला, सपा का बिगड़ेगा वोटों का गणित