जींद: बुधवार को इंडियन नेशनल लोकदल ने पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की 111वीं जयंती मनाई. इस मौके पर जींद में इनेलो ने रैली का आयोजन किया. इस रैली में बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी मौजूद रही. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव इनेलो बसपा के साथ गठबंधन के तहत लड़ रही है. लिहाजा दोनों दलों के तमाम बड़े नेता इस रैली में मौजूद रहे.
'हरियाणा में दलित उपमुख्यमंत्री': रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा "अगर हरियाणा में बसपा इनेलो गठबंधन सत्ता में आता है, तो दलित उप मुख्यमंत्री होगा. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री होंगे और उनके पास दो उपमुख्यमंत्री होंगे. दलित समुदाय से एक उपमुख्यमंत्री बसपा से होगा, जबकि दूसरा अन्य पिछड़ा वर्ग या उच्च जाति से होगा. ये उपमुख्यमंत्री कौन होंगे, ये फैसला चुनाव परिणामों के बाद लिया जाएगा."
मायावती का राहुल गांधी पर निशाना: मायावती ने कहा, "देश के हित में, मैं केंद्र से जाति जनगणना कराने की मांग करती हूं, जिसे पहले कांग्रेस सरकार ने और अब वर्तमान भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने रोक रखा है." मायावती ने कहा कि अगर आरक्षण को सुरक्षित रखना है, तो कांग्रेस और भाजपा को हटाना होगा. दलित नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अमेरिका में आरक्षण पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा.
आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा: मायावती ने कहा "जब राहुल गांधी भारत में होते हैं और किसी राज्य में चुनाव होता है, तो वो गिरगिट की तरह अपना रंग बदल लेते हैं. फिर राहुल गांधी कहते हैं कि वो आरक्षण के पक्ष में हैं. जब वो विदेश में होते हैं, तो कहते हैं कि वे अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. भारत में वो कहते हैं कि वे आरक्षण के पक्ष में हैं. आप कांग्रेस की इस नीति के बारे में क्या सोचते हैं? उन्होंने कहा ये दोहरा मापदंड है."
चौधरी देवीलाल को दी श्रद्धांजलि: राहुल ने हाल ही में अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत के दौरान कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब "भारत एक निष्पक्ष जगह होगी", उन्होंने कहा कि अभी ऐसा नहीं है. मायावती ने कहा कि आरक्षण कांग्रेस की ओर से कोई उपहार नहीं है, बल्कि बीआर अंबेडकर से दलितों को कड़ी मेहनत से मिला अधिकार है. मायावती ने चौधरी देवी लाल को किसानों और मजदूरों का मसीहा भी बताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अभय चौटाला ने किए चुनावी वादे: इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने कई चुनावी घोषणा की, जिसमें मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, प्रत्येक परिवार को 1,100 रुपये की नकद सहायता, मुफ्त बिजली और पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, 7500 रुपये प्रतिमाह की दर से वृद्धावस्था पेंशन, प्रत्येक परिवार के एक शिक्षित युवा को सरकारी नौकरी और नौकरी ना मिलने तक 21,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देना शामिल है.
हरियाणा में 5 अक्तूबर को होगा चुनाव: अजय चौटाला ने कहा कि अगर कोई बीमार पड़ता है और उसे इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है, तो उसे मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्होंने गरीबों को 100 वर्ग गज के मुफ्त प्लॉट देने की भी घोषणा की. बता दें कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्तूबर को मतदान होगा. 8 अक्तूबर को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.