ETV Bharat / state

मायावती ने गठबंधन की खबरों को बताया फेक; बोलीं- अपने बलबूते पूरी दमदारी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, फैसला अटल

बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि बीएसपी यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ने जा रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

े्ोि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Mar 9, 2024, 2:46 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की चर्चाओं के बीच एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि वह अकेले दम पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगी. उन्होंने साफ कहा कि यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि बहुजन समाज पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन करने को तैयार है. पहले भी बीएसपी की तरफ से साफ किया जा चुका है कि पार्टी लोकसभा चुनाव अपने बलबूते ही लड़ेगी और यह फैसला अटल है. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि मीडिया इस तरह की भ्रामक खबरें न फैलाएं.




सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा कि बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अपने बलबूते व पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़ है. मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए. लोग भी सावधान रहें. खासकर यूपी में बीएसपी की काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, पर बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.




बता दें कि सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के बाद अभी तक कांग्रेस ने अपनी सीटों पर उम्मीदवार इसीलिए घोषित नहीं किए हैं क्योंकि बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस पार्टी की बात चल रही है. इंडिया गठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मायावती की बात भी हुई है. खुद पार्टी की सांसद सोनिया गांधी ने मायावती से फोन पर बात की है लेकिन इन सब बातों का कोई मतलब इसलिए नहीं निकल रहा है क्योंकि मायावती ने एक बार फिर कह दिया है कि बहुजन समाज पार्टी ने जो पहले कहा था उस पर अभी भी कायम है. बसपा लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. मायावती के इस फैसले के बाद अब कांग्रेस पार्टी जल्द अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये 'श्रवण कुमार', VIDEO

ये भी पढ़ेंः गब्बर सिंह समझ लो...पर मंत्री ओपी राजभर की सफाई खलनायक नहीं हू, सवाल पर भड़ककर बोले-'अखिलेश के एजेंट हो'

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की चर्चाओं के बीच एक बार फिर बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि वह अकेले दम पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगी. उन्होंने साफ कहा कि यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि बहुजन समाज पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन करने को तैयार है. पहले भी बीएसपी की तरफ से साफ किया जा चुका है कि पार्टी लोकसभा चुनाव अपने बलबूते ही लड़ेगी और यह फैसला अटल है. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि मीडिया इस तरह की भ्रामक खबरें न फैलाएं.




सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा कि बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अपने बलबूते व पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़ है. मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए. लोग भी सावधान रहें. खासकर यूपी में बीएसपी की काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, पर बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.




बता दें कि सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने के बाद अभी तक कांग्रेस ने अपनी सीटों पर उम्मीदवार इसीलिए घोषित नहीं किए हैं क्योंकि बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस पार्टी की बात चल रही है. इंडिया गठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया गया है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मायावती की बात भी हुई है. खुद पार्टी की सांसद सोनिया गांधी ने मायावती से फोन पर बात की है लेकिन इन सब बातों का कोई मतलब इसलिए नहीं निकल रहा है क्योंकि मायावती ने एक बार फिर कह दिया है कि बहुजन समाज पार्टी ने जो पहले कहा था उस पर अभी भी कायम है. बसपा लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. मायावती के इस फैसले के बाद अब कांग्रेस पार्टी जल्द अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः एक तरफ बूढ़ी मां, दूसरी ओर गंगाजल: कांधे पर कांवड़ लादकर निकला ये 'श्रवण कुमार', VIDEO

ये भी पढ़ेंः गब्बर सिंह समझ लो...पर मंत्री ओपी राजभर की सफाई खलनायक नहीं हू, सवाल पर भड़ककर बोले-'अखिलेश के एजेंट हो'

Last Updated : Mar 9, 2024, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.