लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद अपनी रणनीति के साथ उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे. राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद जहां चौपाल से पब्लिक को कनेक्ट करने का प्रयास करेंगे, तो बसपा सुप्रीमो मायावती चार बड़ी रैलियां करके जनता को बीएसपी और इनेलो गठबंधन के पक्ष में लाने का प्रयास करेंगे. आकाश 18 सितंबर से तो बसपा अध्यक्ष मायावती 25 सितंबर से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे. पार्टी के नेताओं का मानना है, कि एक-एक दिन में दो से लेकर तीन चौपाल का आयोजन कर लोगों को सीधे तौर पर जोड़ने में मदद मिलेगी. इसका फायदा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को हरियाणा में जरूर मिलेगा.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के भरसक प्रयास में जुट गई हैं. बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन किया है और अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर इंडियन नेशनल लोकदल के साथ संयुक्त सभा से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगी. उसके बाद 27 सितंबर को फरीदाबाद में, 30 सितंबर को असंध में और एक अक्टूबर को जगधारी में जनसभाएं करेंगी. बात अगर पार्टी के नेशनल को ऑर्डिनेटर और बसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद के चुनाव प्रचार की करें, तो इस बार उन्होंने हरियाणा में अलग ही रणनीति के तहत उतरने का फैसला लिया है.
बड़ी-बड़ी रैलियों और जनसभाओं के बजाय आकाश आनंद आज से चौपाल लगाएंगे और मतदाताओं को रिझाएंगे. पहली चौपाल की शुरुआत 18 सितंबर यानी बुधवार से जगधारी क्षेत्र से करेंगे. 19 सितंबर को सढौरा और रादौर विधानसभा क्षेत्र में, 20 सितंबर को असंध और इंद्री में, 21 सितंबर को कलायत और रादौर में, 22 सितंबर को अटेली और सोहना में, 23 सितंबर को भी सोहना में, 24 को सढौरा और रादौर में, दो अक्टूबर को अटेली और तीन अक्टूबर को नारनौद में पूरे दिन की चौपाल लगाई जाएगी.
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती की बड़ी बैठक: हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर भी बसपा सुप्रीमो मायावती की नजर है. इस बार इन सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी उतारकर दमखम दिखाने की तैयारी कर रही है. कई बार बसपा मुखिया इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की बैठक बुला चुकी हैं. अब एक बार फिर 19 सितंबर को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर बीएसपी सुप्रीमो ने पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पिछली बैठकों में दिए गए टारगेट का फीडबैक लेंगी और भविष्य की रणनीति साझा करेंगी.
यह भी पढ़े-यूपी 10 सीट उपचुनाव; बसपा सुप्रीमो मायावती ने बदली रणनीति, अब फिर दलित-मुस्लिम गठजोड़ के सहारे - BSP Supremo Mayawati