धौलपुर. जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गर्मी के चलते गुरुवार को सुबह 9 बजे से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर के वक्त गांव से शहर पहुंचे लोग पेड़ों की छांव में धूप से बचते हुए नजर आए. जरूरी काम के लिए बाजारों में निकले लोगों को ठंडे और शीतल पेय पदार्थों से खुद को तर करते हुए भी नजर आए.
गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों ने भी एडवाइजरी जारी की है. तेज गर्मी की वजह से होने वाली मौसमी बीमारियों को देखते हुए जिले के डॉक्टरों ने लोगों से पेय पदार्थ का उपयोग करने की अपील की है. गुरुवार को जिले का तापमान सबसे अधिक रहने के बाद मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक तापमान में 45 डिग्री से अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई है.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा : मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दोपहर के वक्त लू चल सकती है. भीषण गर्मी और तेज तपन की वजह से बाजारों में सन्नाटा देखा गया. शहर के प्रमुख बाजारों समेत हाईवे एवं सड़कें सूनसान रही. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तेज तपन का असर देखा गया. लोग अधिकांश घरों में ही कैद रहे. आमजन के साथ पशु-पक्षी एवं वन्य जीवों पर भी भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है.