ETV Bharat / state

जिले में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा आज, पारा पहुंचा 44.8 डिग्री पार, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - Hottest day in Dholpur - HOTTEST DAY IN DHOLPUR

गुरुवार को धौलपुर जिले में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. धौलपुर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे पूर्व 7 मई को जिले का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया था.

धौलपुर में भीषण गर्मी
धौलपुर में भीषण गर्मी (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 5:12 PM IST

धौलपुर जिले में सीजन का सबसे गर्म दिन (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गर्मी के चलते गुरुवार को सुबह 9 बजे से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर के वक्त गांव से शहर पहुंचे लोग पेड़ों की छांव में धूप से बचते हुए नजर आए. जरूरी काम के लिए बाजारों में निकले लोगों को ठंडे और शीतल पेय पदार्थों से खुद को तर करते हुए भी नजर आए.

गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों ने भी एडवाइजरी जारी की है. तेज गर्मी की वजह से होने वाली मौसमी बीमारियों को देखते हुए जिले के डॉक्टरों ने लोगों से पेय पदार्थ का उपयोग करने की अपील की है. गुरुवार को जिले का तापमान सबसे अधिक रहने के बाद मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक तापमान में 45 डिग्री से अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में गर्मी का सितम जारी, मानसून को लेकर मिली खुशखबरी, वक्त से पहले होगी एंट्री - Heat Wave In Rajasthan

सड़कों पर पसरा सन्नाटा : मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दोपहर के वक्त लू चल सकती है. भीषण गर्मी और तेज तपन की वजह से बाजारों में सन्नाटा देखा गया. शहर के प्रमुख बाजारों समेत हाईवे एवं सड़कें सूनसान रही. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तेज तपन का असर देखा गया. लोग अधिकांश घरों में ही कैद रहे. आमजन के साथ पशु-पक्षी एवं वन्य जीवों पर भी भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है.

धौलपुर जिले में सीजन का सबसे गर्म दिन (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गर्मी के चलते गुरुवार को सुबह 9 बजे से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दोपहर के वक्त गांव से शहर पहुंचे लोग पेड़ों की छांव में धूप से बचते हुए नजर आए. जरूरी काम के लिए बाजारों में निकले लोगों को ठंडे और शीतल पेय पदार्थों से खुद को तर करते हुए भी नजर आए.

गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों ने भी एडवाइजरी जारी की है. तेज गर्मी की वजह से होने वाली मौसमी बीमारियों को देखते हुए जिले के डॉक्टरों ने लोगों से पेय पदार्थ का उपयोग करने की अपील की है. गुरुवार को जिले का तापमान सबसे अधिक रहने के बाद मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक तापमान में 45 डिग्री से अधिक बढ़ोतरी की संभावना जताई है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में गर्मी का सितम जारी, मानसून को लेकर मिली खुशखबरी, वक्त से पहले होगी एंट्री - Heat Wave In Rajasthan

सड़कों पर पसरा सन्नाटा : मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दोपहर के वक्त लू चल सकती है. भीषण गर्मी और तेज तपन की वजह से बाजारों में सन्नाटा देखा गया. शहर के प्रमुख बाजारों समेत हाईवे एवं सड़कें सूनसान रही. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तेज तपन का असर देखा गया. लोग अधिकांश घरों में ही कैद रहे. आमजन के साथ पशु-पक्षी एवं वन्य जीवों पर भी भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.