कुचामनसिटी : डीडवाना कुचामन जिले की मौलासर पुलिस ने अन्तरराज्यीय डम्पर चोर गिरोह के मुख्य सरगना अरसद उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. अरसद पर पुलिस ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. मौलासर हल्का क्षेत्र में डंपर चोरी के प्रकरण में वो करीब 10 माह से फरार चल रहा था.
मौलासर थाने में 23 सितंबर को इलाके के एक शख्स प्रकाश ने अरसद के खिलाफ डंपर चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि एक 12 चक्का डंपर मौलासर के एक पेट्रोल पंप पर खड़ा था. 23 सितंबर को सुबह करीब 6 बजे उसके ही परिवार के जगदीश, टीकूराम, ड्राइवर असफाक और अन्य परिजन पहुंचे तो डंपर गायब मिला. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू की.
इसे भी पढ़ें : वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा जा रहा था गड्ढा, मिट्टी ढहने से हादसा, मजदूर की मौत - Laborer Died In Jaipur
उप निरीक्षक थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से गहनता से जांच पड़ताल शुरू की गई. इस प्रकरण में असगर खां व मुस्ताक उर्फ मुक्का को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अरसद अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने इसकी तलाश में तिजारा, अलवर, खैरथल, हरियाणा और दिल्ली में कई जगहों पर दबिश दी थी. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. थानाधिकारी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया है.