लखनऊ : शिया समुदाय के जुलूस में गलत तरीके से वीडियो वायरल करने वाले अली तय्यब के खिलाफ मौलाना सेफ अब्बास ने तहरीर दी है. मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि जुलूस हमारा है जो वीडियो डाली गई है वह आस्था के विपरीत है. मोहर्रम में जो लोग फितना (दंगा) फैलाना चाहते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए. मुख्यमंत्री का आदेश है शरारती तत्व बाहर नहीं रहेंगे. पुलिस ने आश्वासन दिया है सुबह तक मुकदमा दर्ज करके एफआईआर कॉपी पहुंचा दी जाएगी.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोहर्रम जुलूस को गलत तरीके से वायरल करने के विरोध में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने सोमवार को चौक कोतवाली पहुंच कर एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी. मौलाना ने मोहर्रम जुलूस में गलत तरीके से वीडियो वायरल करने वाले अली तय्यब के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा कि जुलूस मोहर्रम का है, लेकिन जो वीडियो डाली गई है वह आस्था के विपरीत है. मौलाना ने कहा कि कुछ लोग भावनाओं को आहत करना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस ने मौलाना को एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है. मौलाना ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो हम दूसरे विकल्प अपनाएंगे.
यह था मामला : बता दें कि मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा विवादित नारा लगाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद वायरल वीडियो इलाके में चर्चा विषय बन गया था. वीडियो मुहर्रम के जुलूस का बताया जा रहा था. जिसमें कुछ युवक 'हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है' का नारा लगाते हुए सुने जा रहे थे. वीडियो मुसाफिरखाना का बताया जा रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी.
यह भी पढ़ें : मोहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार से ताजिये में उतरा करंट, एक की मौत