मऊगंज। बीते दिनो मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में चार बाइक सवार युवकों को कार ने टक्कर मारी थी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि एक्सीडेंट करने वाला वाहन शराब दुकान के ठेकेदार का है. वहां से अवैध शराब ले जाई जा रही थी. इसी वाहन ने युवकों को टक्कर मारी.
चक्काजाम करने वाले 40 लोगों पर केस
सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने तकरीबन 40 प्रदर्शनकारियो पर मुकदमा प्रकरण पंजीबद्ध किया था. इस मामले में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए शाहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव का निवासी नरेंद्र कुमार मिश्रा को भी पुलिस ने आरोपी बनाया और उसकी गिरफ्तारी की. मेडिकल परीक्षण करवाकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. जब युवक जमानत पर जेल से बाहर आया उसने मऊगंज पुलिस और दो स्थानीय युवकों पर गम्भीर आरोप लगाए.
एडिशनल एसपी ने दिया जांच का भरोसा
युवक द्वारा आरोप लगाने के बाद परिजन और आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने कलेक्ट्रेट दफ्तर का घेराव करते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. घेराव करने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है. शाहपुर थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए युवक ने कहा कि उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया. इस मामले में एडिशनल एसपी अनुराग कुमार पाण्डेय का कहना है "लोगों की शिकायत पर जांच कराई जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी."