ETV Bharat / state

मऊगंज के हॉस्टल में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, एक छात्र का उड़ा पैर, रसोईया सहित कई छात्र घायल - MAUGANJ GAS CYLINDER BLAST

मऊगंज के सरकारी छात्रावास में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में रसोईया सहित 8 छात्र घायल हो गए.

MAUGANJ GAS CYLINDER BLAST
मऊगंज के हॉस्टल में गैस सिलेंडर ब्लास्ट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

मऊगंज: मऊगंज जिले में शनिवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्रावास में धमाका हुआ. शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर उत्कृष्ठ छात्रावास में तेज धमाके के साथ एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में छात्रावास में मौजूद 8 छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि एक छात्र का पैर उड़ गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल छात्र छात्राओं को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट, 1 बच्चे का उड़ा पैर
दरअसल, दिल दहला देने वाला यह हादसा मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित देऊगना गांव में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास का है. शनिवार रात तकरीबन 11 बजे छात्रावास के अन्दर तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि छात्रावास के किचन से बच्चे सिलेंडर उठाकर समीप ही अधूरे बने एक भवन पर ले गए. इसके बाद ही गैस सिलेंडर फट गया.

ब्लास्ट की सूचना पर मौके पर पहुंचे कलेक्टर (ETV Bharat)

घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी
सिलेंडर ब्लास्ट में 8 बच्चों समेत रसोईया भी घायल हुआ है. इनमें से एक बच्चे का पैर ब्लास्ट में ही उड़ गया. घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों का रेस्क्यू किया और समुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर मऊगंज एसपी रसना ठाकुर और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे.

घटना के संबंध में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि, ''छात्रावास में देर रात गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था. हादसे में 8 बच्चों समेत रसोइयां भी घायल हुआ है. सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट इतना जबरजस्त था कि इनमें से एक छात्र का पैर ही उड़ गया. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.''

रसोई से उठाकर खाली भवन में सिलेंडर लेकर गए थे छात्र
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि, ''घटना किन कारणों से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है. प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है की बच्चे गैस सिलेंडर को किचन से उठाकर पास के अधूरे बने खाली पड़े भवन पर ले गए. इसके कुछ देर बाद ही अचानक से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.'' कलेक्टर ने कहा कि, ''घटना की जांच की जाएगी, इसके बाद ही सही कारणों का पता लग पाएगा.''

मऊगंज: मऊगंज जिले में शनिवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्रावास में धमाका हुआ. शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर उत्कृष्ठ छात्रावास में तेज धमाके के साथ एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. हादसे में छात्रावास में मौजूद 8 छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि एक छात्र का पैर उड़ गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल छात्र छात्राओं को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

छात्रावास में सिलेंडर ब्लास्ट, 1 बच्चे का उड़ा पैर
दरअसल, दिल दहला देने वाला यह हादसा मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित देऊगना गांव में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास का है. शनिवार रात तकरीबन 11 बजे छात्रावास के अन्दर तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि छात्रावास के किचन से बच्चे सिलेंडर उठाकर समीप ही अधूरे बने एक भवन पर ले गए. इसके बाद ही गैस सिलेंडर फट गया.

ब्लास्ट की सूचना पर मौके पर पहुंचे कलेक्टर (ETV Bharat)

घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी
सिलेंडर ब्लास्ट में 8 बच्चों समेत रसोईया भी घायल हुआ है. इनमें से एक बच्चे का पैर ब्लास्ट में ही उड़ गया. घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों का रेस्क्यू किया और समुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर मऊगंज एसपी रसना ठाकुर और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे.

घटना के संबंध में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि, ''छात्रावास में देर रात गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था. हादसे में 8 बच्चों समेत रसोइयां भी घायल हुआ है. सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट इतना जबरजस्त था कि इनमें से एक छात्र का पैर ही उड़ गया. सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.''

रसोई से उठाकर खाली भवन में सिलेंडर लेकर गए थे छात्र
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि, ''घटना किन कारणों से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है. प्रथम दृष्टया जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है की बच्चे गैस सिलेंडर को किचन से उठाकर पास के अधूरे बने खाली पड़े भवन पर ले गए. इसके कुछ देर बाद ही अचानक से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.'' कलेक्टर ने कहा कि, ''घटना की जांच की जाएगी, इसके बाद ही सही कारणों का पता लग पाएगा.''

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.