ETV Bharat / state

कोडरमा में सड़क दुर्घटना: मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक अन्य छात्र की हालत गंभीर - कोडरमा में सड़क दुर्घटना

Road accident in Koderma. कोडरमा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है और एक अन्य छात्र घायल हो गया है.

Matric Examinee Dies
Road Accident In Koderma
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 6:48 PM IST

कोडरमा: गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के इंदरवा लोकाई के पास सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.

मैट्रिक की परीक्षा देकर छात्र बाइक से लौट रहा था घर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्र मैट्रिक की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने लोकाई के पास मोटरसाइकिल सवार छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा अस्पताल

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने मृतक छात्र के डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटना की जानकारी मृतक और घायल छात्र के परिजनों को दे दी गई है. वहीं हादसे की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं.

कोडरमा में लगातार हो रही है सड़क दुर्घटना

गौरतलब है कि कोडरमा में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. हर दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. नाबालिग भी एनएच पर फर्राटे भरते नजर आ जाते हैं. यातायात नियमों की अनदेखी और रौंग ड्राइव भी हादसे की बड़ी वजह है.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान दिया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

कोडरमा सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की गई जान, पहले कार से हुई टक्कर फिर हाइवा ने रौंदा

Road Accident In Koderma: बाइक स्टंट बनी काल! दो युवक की मौत

कोडरमा: गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के इंदरवा लोकाई के पास सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.

मैट्रिक की परीक्षा देकर छात्र बाइक से लौट रहा था घर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्र मैट्रिक की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने लोकाई के पास मोटरसाइकिल सवार छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा अस्पताल

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने मृतक छात्र के डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटना की जानकारी मृतक और घायल छात्र के परिजनों को दे दी गई है. वहीं हादसे की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं.

कोडरमा में लगातार हो रही है सड़क दुर्घटना

गौरतलब है कि कोडरमा में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. हर दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है. नाबालिग भी एनएच पर फर्राटे भरते नजर आ जाते हैं. यातायात नियमों की अनदेखी और रौंग ड्राइव भी हादसे की बड़ी वजह है.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान दिया सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील

कोडरमा सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की गई जान, पहले कार से हुई टक्कर फिर हाइवा ने रौंदा

Road Accident In Koderma: बाइक स्टंट बनी काल! दो युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.