रांचीः आज से झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. 7 लाख 66 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है.
बता दें कि झारखंड बोर्ड की आज शुरू हो रही परीक्षा नए पैटर्न के साथ होगी. परीक्षा 26 फरवरी तक होगी. इस बाबत झारखंड बोर्ड ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. जैक बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में कुल चार लाख 27 हजार 678 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. वहीं इंटर की परीक्षा कुल तीन लाख 44 हजार 822 परीक्षार्थी देंगे. इंटर साइंस में कुल 94 हजार 433, वाणिज्य में 25 हजार 907 और कला संकाय में कुल 2 लाख 24 हजार 502 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षाएं दो पाली में होंगी. मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी. जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में 2 बजे से शुरू होगी. इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए परीक्षाएं फरवरी में ही ली जा रही हैं. राज्य भर में कुल 1978 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मैट्रिक की परीक्षा 1238 केंद्रों पर होगी, जबकि 740 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. उड़न दस्ता टीम भी बनाई गई है.
इस बार संथाल परगना प्रमंडल के छह जिलों से 1लाख 31 हजार 320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसमें 76819 परीक्षार्थी माध्यमिक और 54501 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. कुल 364 केंद्रों में परीक्षा होगी. पूरे प्रमंडल के छह जिलों देवघर, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा और दुमका में इस साल माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 244 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 120 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.
वहीं इस बार मैट्रिक की परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी गिरिडीह जिले से हैं. यहा से कुल 37 हजार 105 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं रांची में कुल 35 हजार 278 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं इंटर की परीक्षा में रांची के कुल 41 हजार 603 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः
मैट्रिक-इंटर के पचास बच्चों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, विरोध में सड़क जाम
कल से शुरू होगी मैट्रिक और इंंटर की परीक्षा, साहिबगंज में बनाए गए कुल 48 केंद्र