मथुरा : सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव शुक्रवार को वृंदावन पहुंचीं. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बाके बिहारी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान वह पूरे भक्ति भाव में लीन नजर आईं. इसके बाद मीडिया से कहा कि मैं सबसे यही अपील करूंगी की सभी लोग अपने व्यस्त समय से समय निकालकर बिहारी जी के दर्शन करने के लिए आएं और सनातन धर्म सनातन संस्कृति भारतीय परंपरा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें.
अपर्णा यादव ने महिला अपराध को लेकर कहा कि सरकार इस पर बहुत उचित कार्रवाई कर रही है, जो भी घटनाक्रम हो रहा है मुझे लगता है कि यह बहुत ही बेहद रूप से समाज में कुरीतियां हो गई हैं. बहरहाल सरकार अपना दृढ़तापूर्वक कार्य कर रही है और जो दोषी हैं उनको सजा मिलेगी. अपर्णा ने कहा कि जब तक हम सनातन संस्कृति और भारतीय परंपरा को आगे नहीं बढ़ाएंगे और बच्चों में अच्छे संस्कार नहीं डालेंगे जब तक इस प्रकार की घटनाक्रम नहीं रुकेंगे.
अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का महिला सशक्तिकरण पर हमेशा जोर रहा है. मैं बस इतनी बात कहूंगी कि 33 परसेंट के आरक्षण के बारे में बहुत से लोगों ने चर्चा की, परंतु प्रधानमंत्री ने पहली बार पार्लियामेंट में इस बिल को पास किया. महिलाओं की राजनीति में भूमिका आगे आने वाले हर प्रोफेशन में भूमिका बढ़ेगी. इसके लिए महिलाएं अपने आप को तैयार करें. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कोई भी जो व्यक्ति गवर्नमेंट में नहीं रहेगा. वह हमेशा सवाल उठाएगा और यह लोकतंत्र है. हर व्यक्ति को अपनी बात खाने की आजादी है.