ETV Bharat / state

मथुरा वृंदावन पहुंचीं भाजपा नेता अपर्णा यादव, बांके बिहारी के किए दर्शन - BJP leader Aparna Yadav - BJP LEADER APARNA YADAV

भाजपा नेता अपर्णा यादव (BJP leader Aparna Yadav ) शुक्रवार को मथुरा वृंदावन पहुंचीं और बांके बिहारी के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होकर महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर बेबाकी से जवाब दिए.

बाके बिहारी मंदिर में पूजा करतीं अपर्णा यादव.
बाके बिहारी मंदिर में पूजा करतीं अपर्णा यादव. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 10:50 PM IST

बांके बिहारी के दर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब अपर्णा यादव. (Video Credit : ETV Bharat)

मथुरा : सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव शुक्रवार को वृंदावन पहुंचीं. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बाके बिहारी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान वह पूरे भक्ति भाव में लीन नजर आईं. इसके बाद मीडिया से कहा कि मैं सबसे यही अपील करूंगी की सभी लोग अपने व्यस्त समय से समय निकालकर बिहारी जी के दर्शन करने के लिए आएं और सनातन धर्म सनातन संस्कृति भारतीय परंपरा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें.



अपर्णा यादव ने महिला अपराध को लेकर कहा कि सरकार इस पर बहुत उचित कार्रवाई कर रही है, जो भी घटनाक्रम हो रहा है मुझे लगता है कि यह बहुत ही बेहद रूप से समाज में कुरीतियां हो गई हैं. बहरहाल सरकार अपना दृढ़तापूर्वक कार्य कर रही है और जो दोषी हैं उनको सजा मिलेगी. अपर्णा ने कहा कि जब तक हम सनातन संस्कृति और भारतीय परंपरा को आगे नहीं बढ़ाएंगे और बच्चों में अच्छे संस्कार नहीं डालेंगे जब तक इस प्रकार की घटनाक्रम नहीं रुकेंगे.



अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का महिला सशक्तिकरण पर हमेशा जोर रहा है. मैं बस इतनी बात कहूंगी कि 33 परसेंट के आरक्षण के बारे में बहुत से लोगों ने चर्चा की, परंतु प्रधानमंत्री ने पहली बार पार्लियामेंट में इस बिल को पास किया. महिलाओं की राजनीति में भूमिका आगे आने वाले हर प्रोफेशन में भूमिका बढ़ेगी. इसके लिए महिलाएं अपने आप को तैयार करें. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कोई भी जो व्यक्ति गवर्नमेंट में नहीं रहेगा. वह हमेशा सवाल उठाएगा और यह लोकतंत्र है. हर व्यक्ति को अपनी बात खाने की आजादी है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ेंगे सब पर भारी, बनेंगे तीसरी बार PM

यह भी पढ़ें : रामपुर पहुंचीं भाजपा नेता अपर्णा यादव, बोलीं- कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से खत्म - Aparna Yadav in Rampur

बांके बिहारी के दर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब अपर्णा यादव. (Video Credit : ETV Bharat)

मथुरा : सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव शुक्रवार को वृंदावन पहुंचीं. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बाके बिहारी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान वह पूरे भक्ति भाव में लीन नजर आईं. इसके बाद मीडिया से कहा कि मैं सबसे यही अपील करूंगी की सभी लोग अपने व्यस्त समय से समय निकालकर बिहारी जी के दर्शन करने के लिए आएं और सनातन धर्म सनातन संस्कृति भारतीय परंपरा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें.



अपर्णा यादव ने महिला अपराध को लेकर कहा कि सरकार इस पर बहुत उचित कार्रवाई कर रही है, जो भी घटनाक्रम हो रहा है मुझे लगता है कि यह बहुत ही बेहद रूप से समाज में कुरीतियां हो गई हैं. बहरहाल सरकार अपना दृढ़तापूर्वक कार्य कर रही है और जो दोषी हैं उनको सजा मिलेगी. अपर्णा ने कहा कि जब तक हम सनातन संस्कृति और भारतीय परंपरा को आगे नहीं बढ़ाएंगे और बच्चों में अच्छे संस्कार नहीं डालेंगे जब तक इस प्रकार की घटनाक्रम नहीं रुकेंगे.



अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का महिला सशक्तिकरण पर हमेशा जोर रहा है. मैं बस इतनी बात कहूंगी कि 33 परसेंट के आरक्षण के बारे में बहुत से लोगों ने चर्चा की, परंतु प्रधानमंत्री ने पहली बार पार्लियामेंट में इस बिल को पास किया. महिलाओं की राजनीति में भूमिका आगे आने वाले हर प्रोफेशन में भूमिका बढ़ेगी. इसके लिए महिलाएं अपने आप को तैयार करें. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कोई भी जो व्यक्ति गवर्नमेंट में नहीं रहेगा. वह हमेशा सवाल उठाएगा और यह लोकतंत्र है. हर व्यक्ति को अपनी बात खाने की आजादी है.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ेंगे सब पर भारी, बनेंगे तीसरी बार PM

यह भी पढ़ें : रामपुर पहुंचीं भाजपा नेता अपर्णा यादव, बोलीं- कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से खत्म - Aparna Yadav in Rampur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.