ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला ; झगड़ा शांत कराने के दौरान दबंगों ने एलआईयू सिपहियों के साथ कर दी मारपीट - Clashes with police in Mathura

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 12:50 PM IST

मथुरा में मंगलवार शाम लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के दो सिपाहियों के साथ मारपीट (Clashes With Police in Mathura) की घटना हो गई. हालांकि मारपीट करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मथुरा में पुलिस पर हमला.
मथुरा में पुलिस पर हमला. (Photo Credit: ETV Bharat)

मथुरा : महावन थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम गोकुल बैराज पर झगड़ा कर रहे युवकों को शांत कराने के दौरान लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के दो सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट कर दी गई. एलआईयू के सिपाहियों के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.

बताया गया कि लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के सिपाही सुमित सिंह और गौरव एक चाय की दुकान पर शराब के नशे में चाय विक्रेता के साथ झगड़ा कर रहे कुछ युवकों को शांत कराने का प्रयास किया गया था. इससे आक्रोशित होकर युवकों ने सिपाहियों पर ही हमला कर दिया और जमकर मारपीट कर दी. मारपीट में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात युवकों को हिरासत में ले लिया और अन्य युवकों की तलाश में टीम रवाना कर दी.




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बीते मंगलवार शाम को महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकुल बैराज के पास चाय दुकानदार से कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे. वहां पर कानून व्यवस्था के पॉइंट ऑफ व्यू से एलआईयू के दो स्टाॅफ मौजूद थे. दोनों सिपाहियों ने झगड़ा कर रहे थे युवकों को समझाने का प्रयास किया. इसी से आक्रोशित युवकों ने एलआईयू स्टाफ के साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से मिलने पर घेराबंदी कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मथुरा : महावन थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम गोकुल बैराज पर झगड़ा कर रहे युवकों को शांत कराने के दौरान लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के दो सिपाहियों के साथ जमकर मारपीट कर दी गई. एलआईयू के सिपाहियों के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है.

बताया गया कि लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के सिपाही सुमित सिंह और गौरव एक चाय की दुकान पर शराब के नशे में चाय विक्रेता के साथ झगड़ा कर रहे कुछ युवकों को शांत कराने का प्रयास किया गया था. इससे आक्रोशित होकर युवकों ने सिपाहियों पर ही हमला कर दिया और जमकर मारपीट कर दी. मारपीट में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात युवकों को हिरासत में ले लिया और अन्य युवकों की तलाश में टीम रवाना कर दी.




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बीते मंगलवार शाम को महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकुल बैराज के पास चाय दुकानदार से कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे. वहां पर कानून व्यवस्था के पॉइंट ऑफ व्यू से एलआईयू के दो स्टाॅफ मौजूद थे. दोनों सिपाहियों ने झगड़ा कर रहे थे युवकों को समझाने का प्रयास किया. इसी से आक्रोशित युवकों ने एलआईयू स्टाफ के साथ मारपीट कर दी. घटना की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से मिलने पर घेराबंदी कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : खनन माफियाओं के परिजनों ने पुलिस टीम पर किया हमला, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : attacking police in Mathura: वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, दो सिपाही घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.