ETV Bharat / state

मथुरा में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर, सिपाही का हत्यारोपी था एक लाख का इनामी बदमाश - mathura news

मथुरा में मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. उस पर एक लाख रुपए का इनाम था.

mathura news mukhtar ansari sharp shooter pankaj yadav killed in police encounter reward of Rs 1 lakh
पंकज यादव की पुलिस से इसी जगह हुई मुठभेड़. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 9:48 AM IST

मथुरा: मथुरा में बुधवार तड़के फरह थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल रिवाल्वर, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश पंकज यादव सिपाही और ठेकेदार की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था

mathura news mukhtar ansari sharp shooter pankaj yadav killed in police encounter reward of Rs 1 lakh
मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. (photo credit: etv bharat)

एक लाख का इनामी था
जनपद के फरह थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर मुखवारी की सूचना पर पुलिस एसटीएफ और स्वाट टीम ने इलाके की घेराबंदी करते हुए बाइक पर आते हुए बदमाश को रुकने का इशारा दिया. बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार बदमाश पंकज यादव मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मारा गया. पुलिस ने मौके पर से कारतूस रिवाल्वर और एक पिस्टल बाइक भी बरामद की गई है.

mathura news mukhtar ansari sharp shooter pankaj yadav killed in police encounter reward of Rs 1 lakh
पंकज यादव की पुलिस से इसी जगह हुई मुठभेड़. (photo credit: etv bharat)

40 से अधिक मामले दर्ज थे
पुलिस स्वाट और एसटीएफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली एक लाख के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश पंकज यादव लूट हत्या डकैती के मामले में वांछित चल रहा था.

माफिया मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन के लिए काम करता था
बिहार के माफिया मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन के लिए शातिर बदमाश पंकज यादव कॉन्टैक्टर लेकर संगीन वारदातों को अंजाम देता था. बिहार के माफिया मुख्तार अंसारी ने पंकज यादव से सुपारी देकर हत्या करवाई थी. शातिर बदमाश पंकज यादव ग्राम ताहीरापुर थाना रानीपूर जनपद मऊ का रहने वाला था. सिपाही की हत्या के मामले में भी पंकज ज्यादा फरार चल रहा था. पुलिस ने पंकज के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया था.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया आज सुबह जनपद के फरह इलाके में पुलिस बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ जवाबी कार्रवाई हुई. एक लाख का शातिर बदमाश पंकज यादव मऊ का रहने वाला है जिसकी गोली लगने से मौत हो गई. पंकज यादव लूट हत्या डकैती के मामले में फरार चल रहा था और सिपाही की हत्या के मामले में एक लाख का इनाम घोषित था. शातिर बदमाश माफियाओं के लिए कॉन्टैक्टर कीलर के तौर पर काम करता था.

ये भी पढ़ेंः मालिक नहीं, भाई कहो...आपका जूता बहुत कंफर्टेबल है; रिटर्न गिफ्ट मिलने पर राहुल ने मोची रामचेत को किया फोन

ये भी पढ़ेंः यूपी की थप्पड़बाज DM; शिकायत लेकर आए युवक से बोलीं, 'दिमाग खराब है क्या, देख नहीं रहा मैं खड़ी हूं...'

मथुरा: मथुरा में बुधवार तड़के फरह थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर बदमाश से हुई मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल रिवाल्वर, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश पंकज यादव सिपाही और ठेकेदार की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था

mathura news mukhtar ansari sharp shooter pankaj yadav killed in police encounter reward of Rs 1 lakh
मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. (photo credit: etv bharat)

एक लाख का इनामी था
जनपद के फरह थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर मुखवारी की सूचना पर पुलिस एसटीएफ और स्वाट टीम ने इलाके की घेराबंदी करते हुए बाइक पर आते हुए बदमाश को रुकने का इशारा दिया. बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए बाइक सवार बदमाश पंकज यादव मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मारा गया. पुलिस ने मौके पर से कारतूस रिवाल्वर और एक पिस्टल बाइक भी बरामद की गई है.

mathura news mukhtar ansari sharp shooter pankaj yadav killed in police encounter reward of Rs 1 lakh
पंकज यादव की पुलिस से इसी जगह हुई मुठभेड़. (photo credit: etv bharat)

40 से अधिक मामले दर्ज थे
पुलिस स्वाट और एसटीएफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली एक लाख के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश पंकज यादव लूट हत्या डकैती के मामले में वांछित चल रहा था.

माफिया मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन के लिए काम करता था
बिहार के माफिया मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन के लिए शातिर बदमाश पंकज यादव कॉन्टैक्टर लेकर संगीन वारदातों को अंजाम देता था. बिहार के माफिया मुख्तार अंसारी ने पंकज यादव से सुपारी देकर हत्या करवाई थी. शातिर बदमाश पंकज यादव ग्राम ताहीरापुर थाना रानीपूर जनपद मऊ का रहने वाला था. सिपाही की हत्या के मामले में भी पंकज ज्यादा फरार चल रहा था. पुलिस ने पंकज के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया था.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया आज सुबह जनपद के फरह इलाके में पुलिस बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ जवाबी कार्रवाई हुई. एक लाख का शातिर बदमाश पंकज यादव मऊ का रहने वाला है जिसकी गोली लगने से मौत हो गई. पंकज यादव लूट हत्या डकैती के मामले में फरार चल रहा था और सिपाही की हत्या के मामले में एक लाख का इनाम घोषित था. शातिर बदमाश माफियाओं के लिए कॉन्टैक्टर कीलर के तौर पर काम करता था.

ये भी पढ़ेंः मालिक नहीं, भाई कहो...आपका जूता बहुत कंफर्टेबल है; रिटर्न गिफ्ट मिलने पर राहुल ने मोची रामचेत को किया फोन

ये भी पढ़ेंः यूपी की थप्पड़बाज DM; शिकायत लेकर आए युवक से बोलीं, 'दिमाग खराब है क्या, देख नहीं रहा मैं खड़ी हूं...'

Last Updated : Aug 7, 2024, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.