जशपुर: चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में फरार चल रहे 23 साल के शातिर बदमाश को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया बदमाश केरल में जाकर छिपा था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की थी. पुलिस की टीम केरल गई और वहां से आरोपी को धरदबोचा. पकड़े गए युवक पर आरोप है कि वो बच्चों और महिलाओं के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में केरल से पकड़ा गया मास्टमाइंड: पुलिस के मुताबिक फरार चल रहे आरोपी की तलाश में लंबे समय से पुलिस जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस को सायबर सेल की मदद से ये जानकारी मिली की आरोपी युवक केरल में रह रहा है. पुलिस को जैसे ही शख्स का सुराग मिला. एसपी शशिमोहन सिंह के निर्दश पर एक टीम गठित की गई. टीम केरल गई और वहां से आरोपी को पकड़कर जशपुर ले आई.
''इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील फोटो, वीडियो अपलोड करने या देखने पर एनसीआरबी दिल्ली की शाखा ने जांच शुरु की थी. शाखा की ओर से इसकी जानकारी जशपुर पुलिस को भेजी. राज्य पुलिस से सूचना साझा होने के बाद हमने कार्रवाई शुरु की. हमने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क किया. और केरल से आरोपी को पकड़ा गया. जो भी लोग इस तरह के काम में लिप्त होंगे पुलिस पर कठोर और दंडात्मक कार्रवाई करेगी''. - शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर
आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह: पकड़े जाने के बाद जब जशपुर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वो लंबे वक्त से काम कर रहा है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जिस फोन का इस्तेमाल वीडियो अपलोड करने के लिए किया जा रहा था वो भी उसके पास से मिल गया है. पुलिस की टेक्निकल टीम अब जब्त फोन को खंगालने में जुट गई है. फिलहाल आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.