ETV Bharat / state

जयपुर को मिली मास्टर टूर टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करेंगे शिरकत - Master Tour Tennis Competition - MASTER TOUR TENNIS COMPETITION

Tennis Competition in jaipur मास्टर टूर टेनिस प्रतियोगिता इस बार जयपुर में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे.

MASTER TOUR TENNIS COMPETITION,  TENNIS COMPETITION IN JAIPUR
जयपुर को मिली मास्टर टूर टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 7:42 PM IST

जयपुर. मास्टर टूर टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार जयपुर को सौंप गई है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का आयोजन 29 मार्च से 3 अप्रैल तक होगा. इस दौरान टेनिस के जाने-माने खिलाड़ी शामिल होंगे.

300 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भागः आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जहां तकरीबन 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. जयपुर में जयपुर जिला टेनिस एसोसिएशन पर ओएन दिक्षित मेमोरियल की ओर से आयोजित होगी. आयोजकों ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता की सभी मुकाबला सिंथेटिक व ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे. भारत की ओर से विश्व प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले स्वर्णदीप सिंह डोडी ,जगदीश तंवर, वेणुगोपाल, पवन जैन ,राकेश कोहली, दिलीप शिवपुरी, जैसे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंः भरतपुर के कार्तिक और चेतन का नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चयन - National Cricket Academy

टेनिस को बढ़ावाः आयोजकों ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन से राजस्थान में टेनिस को बढ़ावा मिलेगा. हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक विश्व स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लें, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिल सके. जयपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में एकल और युगल के साथ मिक्स युगल के मैच भी खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा मैच क्ले सिंथेटिक और ग्रास कोर्ट पर आयोजित होंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन 30 मार्च को जय क्लब में किया जाएगा. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मनोज कुमार मेहर और विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र शर्मा आयकर आयुक्त मौजूद रहेंगे.

जयपुर. मास्टर टूर टेनिस प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार जयपुर को सौंप गई है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का आयोजन 29 मार्च से 3 अप्रैल तक होगा. इस दौरान टेनिस के जाने-माने खिलाड़ी शामिल होंगे.

300 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भागः आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जहां तकरीबन 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. जयपुर में जयपुर जिला टेनिस एसोसिएशन पर ओएन दिक्षित मेमोरियल की ओर से आयोजित होगी. आयोजकों ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के कई सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता की सभी मुकाबला सिंथेटिक व ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे. भारत की ओर से विश्व प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले स्वर्णदीप सिंह डोडी ,जगदीश तंवर, वेणुगोपाल, पवन जैन ,राकेश कोहली, दिलीप शिवपुरी, जैसे खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंः भरतपुर के कार्तिक और चेतन का नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चयन - National Cricket Academy

टेनिस को बढ़ावाः आयोजकों ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन से राजस्थान में टेनिस को बढ़ावा मिलेगा. हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक विश्व स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लें, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिल सके. जयपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में एकल और युगल के साथ मिक्स युगल के मैच भी खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा मैच क्ले सिंथेटिक और ग्रास कोर्ट पर आयोजित होंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन 30 मार्च को जय क्लब में किया जाएगा. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मनोज कुमार मेहर और विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र शर्मा आयकर आयुक्त मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.