ETV Bharat / state

मसूरी NH-707A पर भारी भूस्खलन, बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर गिरे, घंटों बंद रहा हाईवे, देखें वीडियो - Landslide on Mussoorie NH 707A - LANDSLIDE ON MUSSOORIE NH 707A

Landslide on Mussoorie NH 707A मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग-707A पर कपलानी के पास भारी भूस्खलन हुआ. मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर आने से मार्ग घंटों तक बंद रहा. प्रशासन ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू किया.

Landslide on Mussoorie NH 707A
मसूरी NH-707A पर कपलानी के पास भारी भूस्खलन (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 6:51 PM IST

मसूरी NH-707A पर भारी भूस्खलन (VIDEO-ETV BHARAT)

मसूरीः उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. दूसरी तरफ बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं भी रिकॉर्ड की गई हैं. कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. रविवार को बारिश के कारण मसूरी-टिहरी-धनौल्टी राजमार्ग 707A कपलानी के पास भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया. जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रविवार को मसूरी-टिहरी-धनोल्टी रोड बंद होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मलबे और बड़े-बड़े बोल्डर को हटाया गया. वहीं पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भी टूट कर सड़क के बीचों-बीच आ गया. इस कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया. जेसीबी की मदद से सड़क पर आए पत्थर और मलबे को हटाया गया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को यातायात के लिए सुचारू किया गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऋषिकेश में बढ़ा गंगा का जलस्तर: उधर पहाड़ों में ही रही बारिश के कारण गंगा का जल स्तर काफी बढ़ गया है. ऋषिकेश और हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान कर रहे लोगों को सतर्क होकर नहाने के लिए कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर, मची अफरा तफरी, खाली कराई गई गर्जिया मंदिर की दुकानें

मसूरी NH-707A पर भारी भूस्खलन (VIDEO-ETV BHARAT)

मसूरीः उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ चुके हैं. दूसरी तरफ बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं भी रिकॉर्ड की गई हैं. कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. रविवार को बारिश के कारण मसूरी-टिहरी-धनौल्टी राजमार्ग 707A कपलानी के पास भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया. जिससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रविवार को मसूरी-टिहरी-धनोल्टी रोड बंद होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर आए मलबे और बड़े-बड़े बोल्डर को हटाया गया. वहीं पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भी टूट कर सड़क के बीचों-बीच आ गया. इस कारण यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया. जेसीबी की मदद से सड़क पर आए पत्थर और मलबे को हटाया गया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को यातायात के लिए सुचारू किया गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऋषिकेश में बढ़ा गंगा का जलस्तर: उधर पहाड़ों में ही रही बारिश के कारण गंगा का जल स्तर काफी बढ़ गया है. ऋषिकेश और हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान कर रहे लोगों को सतर्क होकर नहाने के लिए कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर, मची अफरा तफरी, खाली कराई गई गर्जिया मंदिर की दुकानें

Last Updated : Jul 7, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.