आगरा: जिले में मंगलवार को एक दवा फैक्ट्री से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. केमिकल में तेज धमाके होने लगे. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. इस हादसें में किसी भी कैजुअल्टी की पुष्टि नहीं हुई हैं.
सिकंदरा अंतर्गत शास्त्रीपुरम इंडस्ट्रियल एरिया में एक दवा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग के दौरान फैक्ट्री में 1500 से अधिक कर्मचारी फंस गए. इसके बाद केमिकल के ड्रम में जोरदार धमाके होने लगे. सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस के साथ चीफ फायर ऑफिसर देवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. देवेंद्र सिंह ने बताया कि सेफ कॉर्न प्राइवेट लिमिटेड दवा बनाने की फैक्ट्री की दो यूनिट मौजूद हैं. एक यूनिट में दवा बनाने का कार्य होता हैं, दूसरी यूनिट में दवा पैकेजिंग का काम होता हैं. दोपहर लंच के बाद दूसरी यूनिट में तेज धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी. फैक्ट्री से आग की लपटें उठने लगीं. फैक्ट्री के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई.
इसे भी पढ़े-बिजली विभाग के कर्मचारी की हीटर पर गिरने से मौत, हाथ तापने के दौरान आई थी झपकी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्ट्री में मौजूद आग बुझाने के साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया गया था. लेकिन, आग इतनी विकराल थी कि सभी प्रयत्न फेल हो गए. दवा फैक्ट्री में आग बढ़ने लगी तो आस-पास की तहसील से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया. लेकिन, केमिकल और प्लास्टिक के दाने से तैयार की जाने वाली सिरिंज की बोतल पिघल कर आग सुलगा रही हैं. जिससे पुनः आग लगने की आशंका हैं. एहतियात के तौर पर दमकल कर्मी दूसरी यूनिट के प्रत्येक भाग की निगरानी कर रहे हैं.आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच आग को पूरी तरह बुझने के बाद शुरू की जाएगी. बरहाल, अग्निकांड में किसी कैजुअल्टी की पुष्टि नहीं हुई हैं.
मानक पूरे न होने पर होगी कार्रवाई: चीफ फायर ऑफिसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि सेफ कॉर्न प्राइवेट लिमिटेड भाजपा नेता अछनेरा चैयरमेन अशोक अग्रवाल की हैं. फैक्ट्री पर अति ज्वलंतशील केमिकल रखे थे. इसके लिए सभी अनापत्ति प्रमाणपत्र और मानक पूरे हैं या नहीं इसकी जांच की जाएगी. फिलहाल, आग बुझाने का प्रयास जारी है. अग्निकांड में लाखों रुपये का कच्चा माल और तैयार माल जलकर खराब हो गया है. सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
यह भी पढ़े-लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जानवर से टकराने के बाद चलती कार बनी आग का गोला, देखें VIDEO