ETV Bharat / state

जींद के ऐंचरा खुर्द में भीषण आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, लाखों की संपत्ति स्वाहा - FIRE IN JIND

जींद में भीषण आग की चपेट में आने से एक परिवार का घर पूरी तरह से खाक हो गया.

Fire in Jind
गांव ऐंचरा खुर्द में आग से तबाह घर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 10:09 PM IST

जींदः सफीदों उपमंडल के गांव ऐंचरा खुर्द में शनिवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर दमकल टीम मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने में ग्रामीणों ने भी काफी प्रयास किया. ग्रामीणों ने जान पर खेलकर अपने प्रयासों से घर में सो रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगने का कारण पहले शार्ट सर्किट फिर बाद में सिलेंडर फटना बताया जा रहा है.

पड़ोसियों ने दी आग की जानकारीः मिली जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा खुर्द निवासी कालू अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे. उनके पिता सुखबीर परिवार के सदस्यों के साथ घर की छत पर सो रहे थे. रात करीब 11 बजे घर के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में घर से भारी मात्रा में धुआं उठने लगा और वह धुआं आसपास के घरों तक पहुंच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कालू के परिवार को बताया कि घर से धुआं निकल रहा है. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला. कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया और घर से आग की ऊंची लपटें उठने लगी.

Fire in Jind
ऊपर से नीचे तक जला हुआ मकान (Etv Bharat)

ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप से आग पर काबू का किया प्रयासः इसके बाद ग्रामीणों ने घरों में लगे सबमर्सिबल पंपों को चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उधर घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण ऊपर से नीचे तक पूरा मकान ध्वस्त हो गया.

Fire in Jind
जला हुआ मकान दिखाते हुए पीड़ित कालू (Etv Bharat)

7-8 तोले सोना सहिता लाखों की संपत्ति स्वाहाःघर के मालिक कालू और उसके पिता सुखबीर ने रोते हुए बताया कि उनका इस आग में सबकुछ उजड़ गया है. खाने तक के लाले पड़ गए हैं. इस आगजनी में उनके घर में खड़ी 2 बाइक, चक्की गंडासा, 8 कट्टे जीरी, गेंहू की 2 टंकी, 3 संदूक, 7-8 तोले सोना, कपड़े, तीस हजार की नगदी, फर्नीचर, 2 इन्वर्टर, 2 कूलर जलकर खाक हो गए. वहीं पशुओं को भी आग की लपटें लगी हैं.

गांव के सरपंच रामकिशन ने शासन और प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सरपंच का कहना है कि यह परिवार बेहद गरीब है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. अब उनके पास कुछ शेष नहीं बचा है क्योंकि सबकुछ आग में स्वाहा हो चुका ह

ये भी पढ़ेंः

अमेरिका से डिपोर्ट होकर अमृतसर पहुंचा युवक सीधे पहुंचा जेल, पिहोवा में पॉक्सो एक्ट दर्ज होने के बाद 2022 में भागा था विदेश - ILLEGAL IMMIFRANT ARRESTED

जींदः सफीदों उपमंडल के गांव ऐंचरा खुर्द में शनिवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर दमकल टीम मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने में ग्रामीणों ने भी काफी प्रयास किया. ग्रामीणों ने जान पर खेलकर अपने प्रयासों से घर में सो रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग लगने का कारण पहले शार्ट सर्किट फिर बाद में सिलेंडर फटना बताया जा रहा है.

पड़ोसियों ने दी आग की जानकारीः मिली जानकारी के अनुसार गांव ऐंचरा खुर्द निवासी कालू अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे. उनके पिता सुखबीर परिवार के सदस्यों के साथ घर की छत पर सो रहे थे. रात करीब 11 बजे घर के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में घर से भारी मात्रा में धुआं उठने लगा और वह धुआं आसपास के घरों तक पहुंच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कालू के परिवार को बताया कि घर से धुआं निकल रहा है. आनन-फानन में ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला. कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया और घर से आग की ऊंची लपटें उठने लगी.

Fire in Jind
ऊपर से नीचे तक जला हुआ मकान (Etv Bharat)

ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप से आग पर काबू का किया प्रयासः इसके बाद ग्रामीणों ने घरों में लगे सबमर्सिबल पंपों को चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उधर घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के कारण ऊपर से नीचे तक पूरा मकान ध्वस्त हो गया.

Fire in Jind
जला हुआ मकान दिखाते हुए पीड़ित कालू (Etv Bharat)

7-8 तोले सोना सहिता लाखों की संपत्ति स्वाहाःघर के मालिक कालू और उसके पिता सुखबीर ने रोते हुए बताया कि उनका इस आग में सबकुछ उजड़ गया है. खाने तक के लाले पड़ गए हैं. इस आगजनी में उनके घर में खड़ी 2 बाइक, चक्की गंडासा, 8 कट्टे जीरी, गेंहू की 2 टंकी, 3 संदूक, 7-8 तोले सोना, कपड़े, तीस हजार की नगदी, फर्नीचर, 2 इन्वर्टर, 2 कूलर जलकर खाक हो गए. वहीं पशुओं को भी आग की लपटें लगी हैं.

गांव के सरपंच रामकिशन ने शासन और प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सरपंच का कहना है कि यह परिवार बेहद गरीब है और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. अब उनके पास कुछ शेष नहीं बचा है क्योंकि सबकुछ आग में स्वाहा हो चुका ह

ये भी पढ़ेंः

अमेरिका से डिपोर्ट होकर अमृतसर पहुंचा युवक सीधे पहुंचा जेल, पिहोवा में पॉक्सो एक्ट दर्ज होने के बाद 2022 में भागा था विदेश - ILLEGAL IMMIFRANT ARRESTED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.