भिलाई : दुर्ग जिले में फिर एक बार फैक्ट्री में आगजनी हुई है. भिलाई के जामुल इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगी है. शिवम हाईटेक फैक्ट्री में आग की घटना हुई है. आग लगने की सूचना तत्काल कंपनी के मलिक ने फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की टीम आग पर काबू करने की कोशिश में लगी हुई है.
छह महीने में दूसरी बार लगी आग : खबर लिखे जाने तक चार दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी थी. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने में दूसरी बार इस फैक्ट्री में आग लगी है. इसे लेकर पहले भी फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कंपनी के मालिक को सूचित किया था.फैक्ट्री के मालिक को पर्याप्त अग्निशमन उपकरण लगाने के निर्देश दिए थे.उपकरण ना होने के कारण ही फैक्ट्री में दोबाका आगजनी की घटना हुई है.
फैक्ट्री मालिक की लापरवाही आई सामने : आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है. पिछले 2 घंटे से आग बुझाने का प्रयास लगातार फायर ब्रिगेड की टीम कर रही है. एनडीआरएफ एसीसी सीमेंट के टीम और पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. एनडीआरएफ के अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि 6 महीने में इस फैक्ट्री में दोबारा आग लगी है.
''फैक्ट्री में दोबारा आग की घटना हुई है. छह महीने पहले आग लगने पर फैक्ट्री मालिक को कड़ी चेतावनी दी गई थी. फिर भी फैक्ट्री मालिक ने सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया है. जिसके कारण ही अब दोबारा भीषण आग लगी है.''- नागेंद्र सिंह, अधिकारी,NDRF
भिलाई की इसी फैक्ट्री में पहले भी आग लग चुकी है.उस समय आग में काबू पाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया था तो उन्हें आग बुझाने के संसाधन नहीं मिले थे.तब फैक्ट्री संचालक ने आग बुझाने के संसाधन इकट्ठा करने का दावा किया था.लेकिन अब एक बार फिर आग लगी है,इस बार भी फैक्ट्री संचालक ने आग बुझाने के इंतजाम नहीं कर रखे थे.