ETV Bharat / state

दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में वेयरहाउस में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार - fire broke out in warehouse - FIRE BROKE OUT IN WAREHOUSE

दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में स्थित वेयरहाउस में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कई गोदाम आग की चपेट में आ गए. आग की लपटें ऊपर तक निकलने लगी और धुआं का गुबार आसमान को छूने लगा. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां पहुंच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 11:22 AM IST

वेयरहाउस में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में स्थित वेयरहाउस में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कई गोदाम आग की चपेट में आ गए. आग की लपटें ऊपर तक निकलने लगी और धुआं का गुबार आसमान को छूने लगा. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां पहुंच गई. फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, आग एसी. प्रीज बनाने वाली कंपनी के गोदाम में लगी थी. यह आग धीरे-धीरे पास में ग्रॉसरी के समान के बने वेयरहाउस में भी पहुंच गई और देखते ही देखते बड़े-बड़े वेयरहाउस भी चपेट में आ गई है. गनीमत रही कि आग के शुरुआत में ही सभी लोग बाहर आ गए, किसी के अंदर फंसे होने की आशंका अभी तक नहीं है, लेकिन होली के त्योहार के दिन करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग को नियंत्रीत करने की कोशिश जारी है.

फायर विभाग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सुबह 6:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर एक-एक करके फायर की गाड़ियां पहुंचने शुरू हो गई और अभी तक 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. ज्यादा फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इस क्षेत्र के लोग सुबह उठे तो चारों तरफ काला धुआं दिखाई दिया. आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. आग पर काबू पाने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग किन कारणों से लगी थी.

ये भी पढ़ें : नोएडा में पारंपरिक विधि विधान से हुआ होलिका दहन, आज खेली जाएगी रंग वाली होली

वेयरहाउस में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली के बूढ़पुर इलाके में स्थित वेयरहाउस में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कई गोदाम आग की चपेट में आ गए. आग की लपटें ऊपर तक निकलने लगी और धुआं का गुबार आसमान को छूने लगा. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां पहुंच गई. फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, आग एसी. प्रीज बनाने वाली कंपनी के गोदाम में लगी थी. यह आग धीरे-धीरे पास में ग्रॉसरी के समान के बने वेयरहाउस में भी पहुंच गई और देखते ही देखते बड़े-बड़े वेयरहाउस भी चपेट में आ गई है. गनीमत रही कि आग के शुरुआत में ही सभी लोग बाहर आ गए, किसी के अंदर फंसे होने की आशंका अभी तक नहीं है, लेकिन होली के त्योहार के दिन करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग को नियंत्रीत करने की कोशिश जारी है.

फायर विभाग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को सुबह 6:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर एक-एक करके फायर की गाड़ियां पहुंचने शुरू हो गई और अभी तक 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. ज्यादा फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. इस क्षेत्र के लोग सुबह उठे तो चारों तरफ काला धुआं दिखाई दिया. आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. आग पर काबू पाने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग किन कारणों से लगी थी.

ये भी पढ़ें : नोएडा में पारंपरिक विधि विधान से हुआ होलिका दहन, आज खेली जाएगी रंग वाली होली

Last Updated : Mar 25, 2024, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.