ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - Massive fire broke out in shop - MASSIVE FIRE BROKE OUT IN SHOP

Massive fire broke out in shop, धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे के बाजार स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में मंगलवार को भीषण आग लग गई. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

Massive fire broke out in shop
Massive fire broke out in shop
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 7:18 AM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार को बीच बाजार स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं, इस आग की चपेट में आने से लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. पीड़ित व्यापारी महेश उर्फ बल्ले जैन ने बताया कि वो राजाखेड़ा के गंज चौराहे के पास डेली नीड्स की दुकान चलाते हैं, जिसमें मंगलवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी. हालांकि, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं, स्थानीय लोगों ने पहले खुद पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो विफल रहे. इसके बाद दमकलकर्मियों को इसकी सूचना दी गई.

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू : दुकान में जैसे ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो कुछ ही मिनटों में आग ने दुकान के समान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान से उठते धुएं को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. दुकान से उठती आग की तेज लपटों के कारण एक बार लोगों को भी पीछे हटना पड़ा. इसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को भी सफलता नहीं मिल सकी. इसी के साथ ही दमकल के पानी का टैंक भी खाली हो गया.

इसे भी पढ़ें - इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े स्क्रैप के गोदाम में लगी आग, आग बुझाने के प्रयास में एक झुलसा - FIRE BROKE OUT IN SCRAP WAREHOUSE

फिर से स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोगों के पसीने छूट गए. वहीं, करीब आधे घंटे बाद फिर से दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया जा सका है. इस घटना में पीड़ित दुकानदार का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में मंगलवार को बीच बाजार स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. वहीं, इस आग की चपेट में आने से लाखों के सामान जलकर खाक हो गए. पीड़ित व्यापारी महेश उर्फ बल्ले जैन ने बताया कि वो राजाखेड़ा के गंज चौराहे के पास डेली नीड्स की दुकान चलाते हैं, जिसमें मंगलवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी. हालांकि, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं, स्थानीय लोगों ने पहले खुद पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो विफल रहे. इसके बाद दमकलकर्मियों को इसकी सूचना दी गई.

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू : दुकान में जैसे ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो कुछ ही मिनटों में आग ने दुकान के समान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान से उठते धुएं को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने निजी स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. दुकान से उठती आग की तेज लपटों के कारण एक बार लोगों को भी पीछे हटना पड़ा. इसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को भी सफलता नहीं मिल सकी. इसी के साथ ही दमकल के पानी का टैंक भी खाली हो गया.

इसे भी पढ़ें - इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े स्क्रैप के गोदाम में लगी आग, आग बुझाने के प्रयास में एक झुलसा - FIRE BROKE OUT IN SCRAP WAREHOUSE

फिर से स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोगों के पसीने छूट गए. वहीं, करीब आधे घंटे बाद फिर से दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग हादसे पर काबू पाया जा सका है. इस घटना में पीड़ित दुकानदार का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.