गया: बिहार के गया में जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई. जिससे दुकान में रखा श्रृंगार का सारा सामान जलकर राख हो गया. आगलगी की इस घटना में पीड़ित परिवार को काफी नुकसान हुआ है.
गया में आग: घटना गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत रौना बाजार में हुई है. जानकारी के अनुसार रौना बाजार में जयप्रकाश तिवारी के जनरल स्टोर सह श्रृंगार दुकान में अचानक आग लग गई. जब आग लगी तो उस समय दुकान बंद थी. वहीं, दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना दी, तो दुकान संचालक तुरंत मौके पर पहुंचा और दुकान का ताला खोला.
आगलगी में लाखों का नुकसान: आगलगी की इस घटना में सारे सामान धू-धू कर जल गए थे. वहीं 40 हजार कैैश समेत लगभग 12 लाख की संपत्ति की क्षति होने की खबर है. इस संबंध में पीड़ित दुकान संचालक शेरपुर गांव के रहने वाले जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि वह दुकान बंद कर अपने घर गए थे. इस बीच अचानक आग लग गई. लोगों से मिली जानकारी के बाद उन्हें इस बात की पता चली.
"लोगों ने बताया कि जनरल स्टोर से धुआं निकल रहा है. जिसके बाद पहुंच कर दुकान का ताला खोला. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारे सामान जलकर खाक हो गए. 40 हजार कैश और दुकान में रखे सारे सामान जल गए हैं. कुल संपत्ति की क्षति करीब 12 लाख रुपए की है."- जयप्रकाश तिवारी, पीड़ित दुकानदार
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका: वहीं, आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट का होना अनुमान लगाया जा रहा है. कारोबारी जयप्रकाश तिवारी के अनुसार बीती देर रात करीब 3 बजे के आसपास उन्हें इस की घटना की जानकारी मिली थी. पीड़ित दुकानदार ने इस मामले को लेकर थाना में भी जानकारी दी है.
पढ़ें: जमुई में असामाजिक तत्वों की करतूत, दुकान में लगाई आग, लाखों की संपत्ति खाक