ETV Bharat / state

जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बम की तरह फटे केमिकल से भरे ड्रम, इलाके में फैली दहशत - fire broke out shoe factory Agra

ताजनगरी में गुरुवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की विकराल लपटें उठती देख देखकर आसपास रहने वाले लोग घबरा गए. आग जब केमिकल से भरे ड्रमों तक पहुंची तो हालात भयावह हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 9:33 AM IST

ताजनगरी में गुरुवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.

गरा : ताजनगरी में गुरुवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की विकराल लपटें उठती देख देखकर आसपास रहने वाले लोग घबरा गए. आग जब केमिकल से भरे ड्रमों तक पहुंची तो हालात भयावह हो गए. एक के बाद एक केमिकल ड्रमों में विस्फोट होने लगा. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आगरा के थाना जगदीशपुरा अंतर्गत मानस नगर में गुरुवार तड़के सुबह जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बताते हैं कि आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग के कारण केमिकल के ड्रम एक-एक कर बम की तरह जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे. जिसकी गूंज एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक सुनी गई. बताते हैं कि फुटवियर फैक्ट्री नियमों को ताक पर रख रिहायशी इलाक़े में संचालित हो रही थी.

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात 3 बजे करीब तेज धमाकों की आवाज आई. इलाके में सभी परिवार की नींद टूट गई. जब सड़क पर आकर देखा तो क्षेत्र में स्थित जूता फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थीं. तत्काल जगदीशपुरा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया. धमाके इतने तेज़ थे कि फायरब्रिगेड कर्मी भी भयभीत हो गए. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया. रिहायशी इलाके को खाली कराया. अब भी जूता फैक्ट्री में आग सुलग रही हैं. मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात हैं. फैक्ट्री में आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं. जिसमे आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में दबंगों ने रोकी दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म, जानें पुलिस के पहुंचने पर क्या हुआ

यह भी पढ़ें : मां के सामने सड़क पार कर रहे 7 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, ग्वालियर हाईवे जाम, वाहनों में तोड़फोड़

ताजनगरी में गुरुवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.

गरा : ताजनगरी में गुरुवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की विकराल लपटें उठती देख देखकर आसपास रहने वाले लोग घबरा गए. आग जब केमिकल से भरे ड्रमों तक पहुंची तो हालात भयावह हो गए. एक के बाद एक केमिकल ड्रमों में विस्फोट होने लगा. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आगरा के थाना जगदीशपुरा अंतर्गत मानस नगर में गुरुवार तड़के सुबह जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बताते हैं कि आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग के कारण केमिकल के ड्रम एक-एक कर बम की तरह जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे. जिसकी गूंज एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक सुनी गई. बताते हैं कि फुटवियर फैक्ट्री नियमों को ताक पर रख रिहायशी इलाक़े में संचालित हो रही थी.

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात 3 बजे करीब तेज धमाकों की आवाज आई. इलाके में सभी परिवार की नींद टूट गई. जब सड़क पर आकर देखा तो क्षेत्र में स्थित जूता फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थीं. तत्काल जगदीशपुरा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया. धमाके इतने तेज़ थे कि फायरब्रिगेड कर्मी भी भयभीत हो गए. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया. रिहायशी इलाके को खाली कराया. अब भी जूता फैक्ट्री में आग सुलग रही हैं. मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात हैं. फैक्ट्री में आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं. जिसमे आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में दबंगों ने रोकी दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म, जानें पुलिस के पहुंचने पर क्या हुआ

यह भी पढ़ें : मां के सामने सड़क पार कर रहे 7 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, ग्वालियर हाईवे जाम, वाहनों में तोड़फोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.