गरा : ताजनगरी में गुरुवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की विकराल लपटें उठती देख देखकर आसपास रहने वाले लोग घबरा गए. आग जब केमिकल से भरे ड्रमों तक पहुंची तो हालात भयावह हो गए. एक के बाद एक केमिकल ड्रमों में विस्फोट होने लगा. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आगरा के थाना जगदीशपुरा अंतर्गत मानस नगर में गुरुवार तड़के सुबह जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बताते हैं कि आग ने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग के कारण केमिकल के ड्रम एक-एक कर बम की तरह जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे. जिसकी गूंज एक किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक सुनी गई. बताते हैं कि फुटवियर फैक्ट्री नियमों को ताक पर रख रिहायशी इलाक़े में संचालित हो रही थी.
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात 3 बजे करीब तेज धमाकों की आवाज आई. इलाके में सभी परिवार की नींद टूट गई. जब सड़क पर आकर देखा तो क्षेत्र में स्थित जूता फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थीं. तत्काल जगदीशपुरा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया. धमाके इतने तेज़ थे कि फायरब्रिगेड कर्मी भी भयभीत हो गए. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया. रिहायशी इलाके को खाली कराया. अब भी जूता फैक्ट्री में आग सुलग रही हैं. मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात हैं. फैक्ट्री में आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं. जिसमे आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका हैं.