झांसी: जिले के सबसे व्यस्ततम सीपरी बाजार में पेट्रोल पंप के बगल में बने वृंदावन रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. पेट्रोल पंप में भी आग न लग जाए इस कारण से बाजार में भगदड़ मच गई. आसपास के दुकानदार डर के कारण दुकानें खुली छोड़कर ही भाग गए. आग की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट और फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे. 10 दिन में सीपरी बाजार के इसी इलाके में आग की ये दूसरी घटना है. इसी बीच ललितपुर रोड पर बने बीएसएनएल ऑफिस के बगल में भी आग लग गई. इसको बुझाने के लिए भी अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची.
झांसी का तापमान करीब 50 डिग्री है. प्रचंड गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. मंगलवार की दोपहर सीपरी बाजार में बने पेट्रोल पंप अंबर फिलिंग स्टेशन के बगल में बने वृंदावन रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई. रेस्टोरेंट से धुआं निकलते देख दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच पातीं तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया. आग को देखकर आसपास के दुकानदार घबरा गए. कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके और कुछ डर के मारे उन्हें खुली छोड़कर ही भाग गए. घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़े-हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गैराज में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर राख - Fire In Garage
डीफओ राज किशोर राय ने बताया कि रेस्टोरेंट में लगी आग पर दो घंटे में पूरी तरह काबू पा लिया गया. रेस्टोरेंट में पहले से कई भरे हुए सिलेंडर मौजूद थे. इनमें से 3 सिलेंडरों में आग लग गई थी. आग को समय रहते कर्मचारियों ने बुझा दियाऔर बड़ा हादसा टल गया.