ETV Bharat / state

रेमंड शोरूम में लगी भीषण आग पर पाया काबू, एक शख्‍स की मौत, ब‍िल्‍ड‍िंग माल‍िक पर केस - Massive fire broke out in Delhi - MASSIVE FIRE BROKE OUT IN DELHI

Raymond Showroom Fire in Durga Puri: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी इलाके के रेमंड शोरूम में भीषण आग लग गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने बिल्डिंग मालिक पर केस दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 12:52 PM IST

Updated : May 20, 2024, 8:40 PM IST

दिल्ली के दुर्गापुरी में रेमंड के शोरूम में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही अब आग की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के दुर्गा पुरी, 100 फुटा रोड, शाहदरा से सामने आया है, जहां सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक रेमंड के 3 मंजिला शोरूम में अचानक आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उत्‍तर पूर्वी ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त डॉ. जॉय ट‍िर्की ने बताया कि फर्स्‍ट फ्लोर पर जितेंद्र उर्फ ​​छोटू (45) का पूरी तरह जला हुआ शव बरामद क‍िया गया है. शव को पोस्‍टमॉर्टम के ल‍िए जीटीबी अस्‍पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. इस मामले में बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ अब ज्‍योत‍ि नगर थाने में आईपीसी की धारा 285/304ए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

मौके पर दिल्ली फायर सर्विस की 25 गाड़ियों के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स और अन्य एजेंसियां राहत बचाव कार्य में जुटी थी. दुर्गापुरी इलाके में लगी यह आग की घटना गली नंबर 4 के पास कॉर्नर के शोरूम की है. आग ज‍िस शोरूम में लगी है उस दुकान का नंबर-138, 100 फुटा रोड, दुर्गापुरी बताया गया है. इसके मालिक पदम सिंह पुत्र ओम प्रकाश हैं. आग में लाखों का माल स्‍वाह हो गया है.

दो मंजिल पर रह रहा था रेमंड शोरूम के माल‍िक का पर‍िवार: डीसीपी के मुताब‍िक, ज‍िस शोरूम में सोमवार को सुबह के वक्‍त आग लगी वो 4 मंजि‍ला है. यह करीब 150 यार्ड में बना है. fसके माल‍िक पदम स‍िंह और उनके भाई संजय हैं. इस ब‍िल्‍ड‍िंग के ग्राउंड फ्लोर पर रेमंड शोरूम था. जबक‍ि, सेकेंड फ्लोर पर गोदाम बनाया हुआ था. इसके तीसरे और चौथे फ्लोर पर स्‍वर्गीय ओम प्रकाश के दोनों बेटे पदम स‍िंह और संजय का पर‍िवार रहता है. सभी को आग लगने की घटना के बाद तुरंत सभी को सुरक्ष‍ित बाहर न‍िकाल ल‍िया गया था. जबक‍ि, ज‍ितेंद्र उर्फ छोटू लापता था. वहीं, आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ज‍ितेंद्र उर्फ छोटू का पूरी तरह से जला हुआ शव बरामद क‍िया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ग्रेटर कैलाश स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

दमकल विभाग को आग की घटना की सूचना सुबह 6:01 बजे पर प्राप्त हुई थी. इसके बाद तुरंत मौके पर दमकल के कई वाहन रवाना कर दिए गए थे. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल अधिकारी जयसवाल भी पहुंचे थे. दमकल विभाग के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि शायद यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो. तीन मंजिला इस शोरूम का ग्राउंड फ्लोर समेत पूरे तीन फ्लोर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. प्रथम तल पर आग रह रह कर उठ रही है. ब्रेटन स्काईलाइन की कई गाड़ियां भी मौके पर हैं जो की हाईराइज बिल्डिंग पर आग की घटनाओं को काबू करने के लिए प्रयोग की जाती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हौज खास में आग की भेंट चढ़ी DTC की इलेक्‍ट्र‍िक बस, IIT के पास धूं-धूं कर जली

दिल्ली के दुर्गापुरी में रेमंड के शोरूम में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही अब आग की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के दुर्गा पुरी, 100 फुटा रोड, शाहदरा से सामने आया है, जहां सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक रेमंड के 3 मंजिला शोरूम में अचानक आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उत्‍तर पूर्वी ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त डॉ. जॉय ट‍िर्की ने बताया कि फर्स्‍ट फ्लोर पर जितेंद्र उर्फ ​​छोटू (45) का पूरी तरह जला हुआ शव बरामद क‍िया गया है. शव को पोस्‍टमॉर्टम के ल‍िए जीटीबी अस्‍पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. इस मामले में बिल्डिंग मालिकों के खिलाफ अब ज्‍योत‍ि नगर थाने में आईपीसी की धारा 285/304ए के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.

मौके पर दिल्ली फायर सर्विस की 25 गाड़ियों के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स और अन्य एजेंसियां राहत बचाव कार्य में जुटी थी. दुर्गापुरी इलाके में लगी यह आग की घटना गली नंबर 4 के पास कॉर्नर के शोरूम की है. आग ज‍िस शोरूम में लगी है उस दुकान का नंबर-138, 100 फुटा रोड, दुर्गापुरी बताया गया है. इसके मालिक पदम सिंह पुत्र ओम प्रकाश हैं. आग में लाखों का माल स्‍वाह हो गया है.

दो मंजिल पर रह रहा था रेमंड शोरूम के माल‍िक का पर‍िवार: डीसीपी के मुताब‍िक, ज‍िस शोरूम में सोमवार को सुबह के वक्‍त आग लगी वो 4 मंजि‍ला है. यह करीब 150 यार्ड में बना है. fसके माल‍िक पदम स‍िंह और उनके भाई संजय हैं. इस ब‍िल्‍ड‍िंग के ग्राउंड फ्लोर पर रेमंड शोरूम था. जबक‍ि, सेकेंड फ्लोर पर गोदाम बनाया हुआ था. इसके तीसरे और चौथे फ्लोर पर स्‍वर्गीय ओम प्रकाश के दोनों बेटे पदम स‍िंह और संजय का पर‍िवार रहता है. सभी को आग लगने की घटना के बाद तुरंत सभी को सुरक्ष‍ित बाहर न‍िकाल ल‍िया गया था. जबक‍ि, ज‍ितेंद्र उर्फ छोटू लापता था. वहीं, आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ज‍ितेंद्र उर्फ छोटू का पूरी तरह से जला हुआ शव बरामद क‍िया गया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में ग्रेटर कैलाश स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

दमकल विभाग को आग की घटना की सूचना सुबह 6:01 बजे पर प्राप्त हुई थी. इसके बाद तुरंत मौके पर दमकल के कई वाहन रवाना कर दिए गए थे. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल अधिकारी जयसवाल भी पहुंचे थे. दमकल विभाग के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि शायद यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो. तीन मंजिला इस शोरूम का ग्राउंड फ्लोर समेत पूरे तीन फ्लोर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. प्रथम तल पर आग रह रह कर उठ रही है. ब्रेटन स्काईलाइन की कई गाड़ियां भी मौके पर हैं जो की हाईराइज बिल्डिंग पर आग की घटनाओं को काबू करने के लिए प्रयोग की जाती हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हौज खास में आग की भेंट चढ़ी DTC की इलेक्‍ट्र‍िक बस, IIT के पास धूं-धूं कर जली

Last Updated : May 20, 2024, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.