ETV Bharat / state

नोएडा में प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू - Fire In Printing Factory

नोएडा की एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल तक फैल गई. हालांकि, घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग
प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 1:41 PM IST

नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र स्थित एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल तक फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आग की लपटें काफी बढ़ चुकी थी.

हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में सफल रही. राहत की बात है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति या फैक्ट्र्री के कर्मचारी को जानहानि की सूचना नहीं मिली है. आग लगने के पीछे की वजह क्या है, अभी तक इसके बारे में साफ नहीं हो पाया है.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात पुलिस और फायर को सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर-63 स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लग गई है. इसके बाद फायर सर्विस यूनिट तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. यह कंपनी दूसरे फ्लोर तक बनी थी, जिसमें प्रिंटिंग का काम होता था, जिसके पहले फ्लोर में आग लग गई और धीर-धीरे सभी फ्लोर आग की चपेट में आ गए. इस आग को फायर सर्विस की 8 गाड़ियों की मदद से बुझा लिया गया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पटाखों में आग लगने से पति-पत्नी की मौत के बाद पुलिस अलर्ट, कई घरों में हुई छापेमारी

सीएफओ ने बताया कि चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के मुताबिक, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रिंटिंग फैक्ट्री के कर्मचारियों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद के घर में लगी आग, बुजुर्ग दंपती की झुलसकर मौत

नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र स्थित एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल तक फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक आग की लपटें काफी बढ़ चुकी थी.

हालांकि घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में सफल रही. राहत की बात है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति या फैक्ट्र्री के कर्मचारी को जानहानि की सूचना नहीं मिली है. आग लगने के पीछे की वजह क्या है, अभी तक इसके बारे में साफ नहीं हो पाया है.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात पुलिस और फायर को सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर-63 स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लग गई है. इसके बाद फायर सर्विस यूनिट तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. यह कंपनी दूसरे फ्लोर तक बनी थी, जिसमें प्रिंटिंग का काम होता था, जिसके पहले फ्लोर में आग लग गई और धीर-धीरे सभी फ्लोर आग की चपेट में आ गए. इस आग को फायर सर्विस की 8 गाड़ियों की मदद से बुझा लिया गया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पटाखों में आग लगने से पति-पत्नी की मौत के बाद पुलिस अलर्ट, कई घरों में हुई छापेमारी

सीएफओ ने बताया कि चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के मुताबिक, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रिंटिंग फैक्ट्री के कर्मचारियों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद के घर में लगी आग, बुजुर्ग दंपती की झुलसकर मौत

Last Updated : Apr 24, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.