लखनऊ: राजधानी के मडियांव थाना क्षेत्र स्थित एक नामी इलेक्ट्रानिक कंपनी के गोदाम में बुधवार सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने से अजीत नगर चौकी के आसपास का इलाका काले धुएं से भर गया. हालांकि, जानकारी मिलने के बाद मडियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा व नॉर्थ पुलिस के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला. आग पर काबू पाने के लिए 20 से अधिक दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है. एयरफोर्स के बीकेटी सेंटर से फायर स्टेशन से भी गाड़ियां बुलाई गई हैं.
एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि मौके पर दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही हैं. फिलहाल आग में किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारणों का भी पता अभी तक नहीं लग पाया है. प्रथम दृष्टि यह पता चल रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
कंपनी के गोदाम में आग लगे के दो घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है. गोदाम में रखे एसी-फ्रिज सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खाक हो गए हैं. गोदाम में सिलेंडर के फटने की सूचना भी मिल रही है. आसपास के लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद से गोदाम के अंदर से तेज धमाके की आवाज़ भी आ रही हैं.
बताते हैं कि एक महीने पहले ही वेयरहाउस को फायर विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था. इसके बावजूद पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. अज्ञात कारणों से सुबह वेयरहाउस में आग लग गई. सूचना पर फायर अधिकारी मंगेश कुमार व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में फेसबुक फ्रेंड ने होटल में ले जाकर विवाहिता से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल