नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रद्दी कागज के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही एक दर्जन फायर टेंडर की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम की तलाशी लेने पर एक मजदूर का शव बरामद हुआ है.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के करीब 2:30 बजे शकरपुर इलाके के एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया. आग की गंभीरता को देखते हुए तकरीबन एक दर्जन फायर टेंडर की टीमें मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंची टीम को मालूम चला कि ये गोदाम रद्दी कागज का है, जिसमें चारों तरफ आग फैल चुकी थी और आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था. आग की लपटें गोदाम से बाहर निकल रही थी, चारों तरफ धुएं का गुबार फैला हुआ था. सबसे पहले गोदाम के आसपास के घरों में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गया और तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, आग को काबू करने के बाद जब तलाशी ली गई तो एक शख्स का शव बरामद हुआ है.
मृतक की पहचान 45 वर्षीय सत्येंद्र पासवान के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. फिलहाल आग लगने की वजह का पता चल नहीं पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि नियम कायदे को ताक पर रखकर रिहाईशी इलाके में गोदाम बनाया गया था. स्थानीय ोलोगों के मुताबिक इस गोदाम में पहले भी आग लग चुकी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक शख्स की मौत