नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आ रही है. शाहबाद डेयरी इलाके में 150 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई है. झुग्गियों में आग लगने के बाद लोग इधर उधर भागते नजर आए. सूचना पाकर मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की हताहथ की खबर नहीं है. हादसा बीती रात का बताया जा रहा है.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शाहबाद डेयरी इलाके में झुग्गी में आग लगने की कॉल मिली थी. बीती रात करीब 10 बजे आग लगी थी. जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां पहुंच गई. हादसे में किसी के घायल या मरने की कोई सूचना नहीं है. 150 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
इस हदसे से सैंकड़ो परिवार बेघर हो गए हैं. यह आग कैसे लगी है इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच बाद ही साफ हो पएगा, लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. बता दें कि अभी हाल ही दिल्ली के अलीपुर में अग्निकांड हुआ था. जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें : अलीपुर अग्निकांड: फैक्ट्री का मालिक भी हादसे की भेंट चढ़ा, 8 मृतकों की हुई पहचान