ETV Bharat / state

नूंह में सामूहिक विवाह सम्मेलन, एक ही छत के नीचे हुई हिंदू और मुस्लिम बेटियों की शादी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2024, 2:26 PM IST

Mass Marriage Conference In Nuh: सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने कस्बे के बाग वाले मंदिर में हिंदू और मुस्लिम बेटियों का विवाह करवाया. तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.

Mass Marriage Conference In Nuh
Mass Marriage Conference In Nuh

नूंह: पिनगवां कस्बे के बाग वाले मंदिर में सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने हिंदू और मुस्लिम बेटियों का विवाह करवाया. एक ही छत के नीचे पुजारी ने फेरे डलवाए, तो मौलवी ने निकाह पढ़ाया. सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. खास बात ये है कि सर्व समाज कन्या विवाह समिति द्वारा ये शादियां पूरी तरह से निशुल्क कराई जाती हैं.

नूंह में सामूहिक विवाह सम्मेलन: सबसे खास बात ये है कि जो गरीब माता-पिता अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ होते हैं. उनकी मदद के लिए इस तरह की संस्थाएं काम करती हैं. शादी में बेटियों को 101 बर्तन, गैस सिलेंडर, बेड, कूलर, पंखा सहित तमाम घरेलू उपयोग में आना वाला सामान भी दिया जाता है. इसके अलावा खाने का बेहतरीन इंतजाम होता है.

इस बार सामूहिक विवाह सम्मेलन में उस समय लोगों के चेहरे खिल उठे जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने मंच से ऐलान कर दिया कि इस सम्मेलन में जो भी लोग अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं. उनको अपना फैमिली आईडी तथा शादी का कार्ड देना होगा. जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71-71 हजार रुपये की राशि सम्मान स्वरूप भेंट की जाएगी.

बता दें कि संस्था की तरफ से गरीब बेटियों की शादी में बैंड-बाजे, घोड़ी से लेकर आतिशबाजी तक सभी का पर्याप्त इंतजाम किया जाता है. दिन में आयोजित होने वाली इन शादियों में महिलाओं से लेकर बच्चे तथा बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.

9 मार्च को सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम: 9 मार्च को राजा शहीद हसन खान मेवाती के बलिदान दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस जिले में एक बड़ा कार्यक्रम बडकली चौक पर करने जा रहे हैं. जिसको लेकर सरकार अधिक से अधिक घोषणा कर लोगों का दिल जीतने की भरपूर कोशिश कर रही है. इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ से लेकर कई लोगों ने पिछले कई दिन से इस जिले में डेरा डाला हुआ है और लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव से पहले सर्व समाज से जुड़ी हुई अधिकतर घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उनका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत में अभी भी 5 में से 1 लड़की और 6 में से 1 लड़के की शादी बचपन में ही हो जाती है : लैंसेट

ये भी पढ़ें- जींद में हो रही थी नाबालिग की शादी, बाल विवाह निषेध अधिकारी ने पहुंचकर बालिका वधू बनने से बचाया

नूंह: पिनगवां कस्बे के बाग वाले मंदिर में सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने हिंदू और मुस्लिम बेटियों का विवाह करवाया. एक ही छत के नीचे पुजारी ने फेरे डलवाए, तो मौलवी ने निकाह पढ़ाया. सर्व समाज कन्या विवाह समिति पिनगवां ने तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. खास बात ये है कि सर्व समाज कन्या विवाह समिति द्वारा ये शादियां पूरी तरह से निशुल्क कराई जाती हैं.

नूंह में सामूहिक विवाह सम्मेलन: सबसे खास बात ये है कि जो गरीब माता-पिता अपनी बेटियों की शादी करने में असमर्थ होते हैं. उनकी मदद के लिए इस तरह की संस्थाएं काम करती हैं. शादी में बेटियों को 101 बर्तन, गैस सिलेंडर, बेड, कूलर, पंखा सहित तमाम घरेलू उपयोग में आना वाला सामान भी दिया जाता है. इसके अलावा खाने का बेहतरीन इंतजाम होता है.

इस बार सामूहिक विवाह सम्मेलन में उस समय लोगों के चेहरे खिल उठे जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने मंच से ऐलान कर दिया कि इस सम्मेलन में जो भी लोग अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं. उनको अपना फैमिली आईडी तथा शादी का कार्ड देना होगा. जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71-71 हजार रुपये की राशि सम्मान स्वरूप भेंट की जाएगी.

बता दें कि संस्था की तरफ से गरीब बेटियों की शादी में बैंड-बाजे, घोड़ी से लेकर आतिशबाजी तक सभी का पर्याप्त इंतजाम किया जाता है. दिन में आयोजित होने वाली इन शादियों में महिलाओं से लेकर बच्चे तथा बुजुर्ग सभी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.

9 मार्च को सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम: 9 मार्च को राजा शहीद हसन खान मेवाती के बलिदान दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस जिले में एक बड़ा कार्यक्रम बडकली चौक पर करने जा रहे हैं. जिसको लेकर सरकार अधिक से अधिक घोषणा कर लोगों का दिल जीतने की भरपूर कोशिश कर रही है. इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ से लेकर कई लोगों ने पिछले कई दिन से इस जिले में डेरा डाला हुआ है और लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव से पहले सर्व समाज से जुड़ी हुई अधिकतर घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उनका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भारत में अभी भी 5 में से 1 लड़की और 6 में से 1 लड़के की शादी बचपन में ही हो जाती है : लैंसेट

ये भी पढ़ें- जींद में हो रही थी नाबालिग की शादी, बाल विवाह निषेध अधिकारी ने पहुंचकर बालिका वधू बनने से बचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.