ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल पर लगा था ताला, दीवार फांदकर अंदर घुसी फ्लाइंग, सामूहिक नकल का नजारा देख उड़े टीम के होश - Mass cheating in Open Board exams - MASS CHEATING IN OPEN BOARD EXAMS

जोधपुर के फलोदी जिले की एक सरकारी स्कूल में सामूहिक नकल का ऐसा नजारा देखने को मिला कि छापा मारने गई टीम के होश उड़ गए. यहां टीचर बोर्ड पर उत्तर लिख परीक्षार्थियों को नकल करवाते रिकॉर्ड किए गए. इस संबंध में पुलिस में सूचना दी गई है.

Mass cheating in Open Board exams
सरकारी स्कूल में सामूहिक नकल का मामला (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 8:18 AM IST

जोधपुरः फलोदी जिले के देचू तहसील के कोलू राठौड़ान गांव में पनजी का बेरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल का मामला सामने आया है.

सेकंडरी एजुकेशन विभाग के निदेशक आशीष मोदी के निर्देश पर ओपन बोर्ड की सचिव अरुण शर्मा, उपनिदेशक श्रीराम मीणा व शैक्षणिक अधिकारी निशि जैन ने मंगलवार दोपहर स्कूल पहुंचकर इसका खुलासा किया. जब यह टीम स्कूल पहुंची, तो गेट पर ताला लगा था. आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद टीम के सदस्य वीडियोग्राफर के साथ दीवार फांदकर स्कूल में घुसे. कक्षाओं में छापे मारे. जहां शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखवा रहे थे. डमी विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका भरते हुए भी वीडियो में रिकॉर्ड हुए.

पढ़ें: SI भर्ती में ब्लूटूथ से नकल : बीकानेर की स्कूल से पेपर लीक करने वाला राजू मैट्रिक्स गिरफ्तार, SOG की पूछताछ में अहम खुलासे - SOG ACTION

कुछ डमी विद्यार्थी मौके से भाग गए. टीम ने देचू थाना पुलिस सूचित कर मौके पर बुलाया और रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह का कहना है सचिव अरुण शर्मा ने स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह चौहान, परीक्षा प्रभारी भंवरलाल सुथार, उसके भाई सतर्कता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सुथार के अलावा शिक्षक हरि सिंह, प्रहलाद रेगर, दर्शन सिंह, सवाई राम सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

पढ़ें: पत्नी ASP, पति नकल गिरोह का सरगना, एसओजी ने मास्टरमाइंड तुलसाराम को दबोचा - SI PAPER LEAK Mastermind Arrested

अभ्यर्थी कम, कापियां ज्यादा: ओपन बोर्ड में मंगलवार को 12वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान और दसवीं की गणित की परीक्षा थी. भौतिक विज्ञान की परीक्षा के लिए 77 में से 61 और गणित की परीक्षा में 19 में से 10 परीक्षार्थी मौके पर मिले. जबकि कॉपियां मौके पर ज्यादा मिलीं. सरकारी शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखते हुए वीडियो में रिकॉर्ड भी किए गए. जब उड़न दस्ता मौके पर पहुंचा, तो स्कूल में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने भागने का प्रयास किया. एक कमरे में दो सरकारी शिक्षिकाएं बोर्ड के पीछे छुपी भी मिली. विषयों की किताबें भी मौके से बरामद की गई.

पढ़ें: कंप्यूटर हैक कर अभ्यर्थी को करवाते थे पास, इसकी एवज में लेते थे 10-15 लाख रुपए, 6 गिरफ्तार - Paper Leak case

संपर्क पोर्टल पर मिली नकल को शिकायत: विभाग को सामूहिक नकल करवाने की शिकायत संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई थी. इसमें बताया गया की परीक्षा देने वालों से दो—दो हजार रुपए लेकर नकल करवाई जा रही है. इतना ही नहीं टीम ने मौके पर पड़ताल की, तो सामने आया कि बोर्ड परीक्षा के प्रश्न—पत्र थाने में रखे जाने चाहिए. लेकिन स्कूल में ही प्रश्न पत्र रखे गए. छापेमारी के बाद टीम ने स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया और जांच के आदेश दिए.

जोधपुरः फलोदी जिले के देचू तहसील के कोलू राठौड़ान गांव में पनजी का बेरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल का मामला सामने आया है.

सेकंडरी एजुकेशन विभाग के निदेशक आशीष मोदी के निर्देश पर ओपन बोर्ड की सचिव अरुण शर्मा, उपनिदेशक श्रीराम मीणा व शैक्षणिक अधिकारी निशि जैन ने मंगलवार दोपहर स्कूल पहुंचकर इसका खुलासा किया. जब यह टीम स्कूल पहुंची, तो गेट पर ताला लगा था. आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद टीम के सदस्य वीडियोग्राफर के साथ दीवार फांदकर स्कूल में घुसे. कक्षाओं में छापे मारे. जहां शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखवा रहे थे. डमी विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका भरते हुए भी वीडियो में रिकॉर्ड हुए.

पढ़ें: SI भर्ती में ब्लूटूथ से नकल : बीकानेर की स्कूल से पेपर लीक करने वाला राजू मैट्रिक्स गिरफ्तार, SOG की पूछताछ में अहम खुलासे - SOG ACTION

कुछ डमी विद्यार्थी मौके से भाग गए. टीम ने देचू थाना पुलिस सूचित कर मौके पर बुलाया और रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह का कहना है सचिव अरुण शर्मा ने स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह चौहान, परीक्षा प्रभारी भंवरलाल सुथार, उसके भाई सतर्कता पर्यवेक्षक दिनेश कुमार सुथार के अलावा शिक्षक हरि सिंह, प्रहलाद रेगर, दर्शन सिंह, सवाई राम सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट प्राप्त हुई है.

पढ़ें: पत्नी ASP, पति नकल गिरोह का सरगना, एसओजी ने मास्टरमाइंड तुलसाराम को दबोचा - SI PAPER LEAK Mastermind Arrested

अभ्यर्थी कम, कापियां ज्यादा: ओपन बोर्ड में मंगलवार को 12वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान और दसवीं की गणित की परीक्षा थी. भौतिक विज्ञान की परीक्षा के लिए 77 में से 61 और गणित की परीक्षा में 19 में से 10 परीक्षार्थी मौके पर मिले. जबकि कॉपियां मौके पर ज्यादा मिलीं. सरकारी शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखते हुए वीडियो में रिकॉर्ड भी किए गए. जब उड़न दस्ता मौके पर पहुंचा, तो स्कूल में हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने भागने का प्रयास किया. एक कमरे में दो सरकारी शिक्षिकाएं बोर्ड के पीछे छुपी भी मिली. विषयों की किताबें भी मौके से बरामद की गई.

पढ़ें: कंप्यूटर हैक कर अभ्यर्थी को करवाते थे पास, इसकी एवज में लेते थे 10-15 लाख रुपए, 6 गिरफ्तार - Paper Leak case

संपर्क पोर्टल पर मिली नकल को शिकायत: विभाग को सामूहिक नकल करवाने की शिकायत संपर्क पोर्टल पर प्राप्त हुई थी. इसमें बताया गया की परीक्षा देने वालों से दो—दो हजार रुपए लेकर नकल करवाई जा रही है. इतना ही नहीं टीम ने मौके पर पड़ताल की, तो सामने आया कि बोर्ड परीक्षा के प्रश्न—पत्र थाने में रखे जाने चाहिए. लेकिन स्कूल में ही प्रश्न पत्र रखे गए. छापेमारी के बाद टीम ने स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया और जांच के आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.