ETV Bharat / state

मथुरा में थाने से चंद कदम की दूरी पर नकाबपोश बदमाशों ने अधेड़ को गोली मारी - MATHURA crime news

मथुरा में थाने से चंद कदम की दूरी पर नकाबपोश बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

MATHURA crime news
MATHURA crime news (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 12:33 PM IST

मथुराः जनपद मथुरा की छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने थाने से चंद कदम दूर एक शख्स को गोली मार दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 10:15 बजे प्रेम सिंह फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे थे. वह साथी के साथ बाइक पर लौट रहे थे. साथी के मुताबिक पीछे से एक दूसरी बाइक पर दो लोग आए और अपना चेहरा ढक लिया. उन्होंने पीछे बैठे प्रेम सिंह के सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कारया. वहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों से बातचीत की गई है. अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. घटना के उद्देश्य के बारे में जानकारी की जा रही है. हमारी कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लग गई है. आसपास के कैमरे तथा अन्य क्षेत्र के लोग हैं उनसे जानकारी की जा रही है. जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मथुराः जनपद मथुरा की छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने थाने से चंद कदम दूर एक शख्स को गोली मार दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 10:15 बजे प्रेम सिंह फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे थे. वह साथी के साथ बाइक पर लौट रहे थे. साथी के मुताबिक पीछे से एक दूसरी बाइक पर दो लोग आए और अपना चेहरा ढक लिया. उन्होंने पीछे बैठे प्रेम सिंह के सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कारया. वहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों से बातचीत की गई है. अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. घटना के उद्देश्य के बारे में जानकारी की जा रही है. हमारी कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लग गई है. आसपास के कैमरे तथा अन्य क्षेत्र के लोग हैं उनसे जानकारी की जा रही है. जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राजीव-सोनिया के बाद राहुल नेहरू-गांधी परिवार के तीसरे नेता प्रतिपक्ष, जानिए क्या है यूपी से अनोखा कनेक्शन?

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं, 1 राष्ट्रपति और 9 प्रधानमंत्री देने वाले यूपी से अब तक कितने बने लोकसभा स्पीकर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.