अजमेर. बेरोजगारी के खिलाफ एक जंग अभियान के तहत प्रदेश में युवा कांग्रेस की ओर से रविवार शाम को विशाल मशाल रैली निकाली जाएगी. रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद और प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया समेत प्रदेश के पदाधिकारी मशाल रैली में शामिल रहेंगे. रैली के माध्यम से केंद्र में भाजपा सरकार का विरोध प्रकट किया जाएगा. जीसीए कॉलेज चौराहे से केसरगंज होते हुए स्टेशन रोड, इंदिरा गांधी स्मारक पर मशाल रैली का समापन होगा.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि रैली में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के अलावा अजमेर लोकसभा क्षेत्र जिसमें दूदू, किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद, मसूदा और अजमेर क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मशाल रैली में जुटेंगे. मल्होत्रा ने बताया कि मशाल जुलूस में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद और प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
पढ़ें: रोजगार दो न्याय दो अभियान के तहत युवा कांग्रेस निकालेगी मशाल जुलूस
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया है. 2014 में देश की सत्ता संभालने से पहले बीजेपी ने बेरोजगार युवाओं से नौकरी देने का वादा किया था और युवा बीजेपी को देश की सत्ता में लेकर आई. 2024 खत्म होने जा रहा है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने देश से बेरोजगारी खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया. आज देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी बन चुकी है.
पढ़ें: रोजगार दो, न्याय दो: भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ 20 जनवरी से अभियान चलाएगी युवा कांग्रेस
मल्होत्रा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को जगाने और केंद्र में बीजेपी सरकार के खिलाफ छेड़े गए रोजगार दो न्याय दो अभियान के तहत समस्त जिलों में मशाल जुलूस निकाले गए थे. उसका कल रविवार को समापन भी है. मशाल जुलूस के माध्यम से हम प्रदेश के युवाओं को जगाने का काम कर रहे हैं. बीते 10 वर्षों से देश में युवाओं के साथ हो रहे अत्याचार को अब युवा नहीं सहेगा. आगामी लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश का युवा बीजेपी सरकार को करारा जवाब देगा.