पटना: मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के तिनेरी गांव में बीते कल मतदान केंद्र पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इसे लेकर मसौढ़ी विधायक रेखा देवी ने तिनेरी पंचायत की मुखिया समेत 12 लोगों पर जानलेवा हमला और अभद्र व्यवहार करने के लिए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरअसल बीते शनिवार को चल रहे मतदान के दौरान विधायक रेखा देवी बोगस वोटिंग की मिली शिकायत को देखने गई थी. इसी दौरान वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए के सभी को खदेड़ दिया.
विधायक ने लगाया आरोप: इस घटना के बाद विधायक रेखा देवी ने मसौढ़ी थाना में आवेदन दिया. उन्होंने लिखा कि तकरीबन दोपहर 12:30 बजे मसौढ़ी के तिनेरी दक्षणि भाग में कुछ बदमाशों द्वारा बूथ नंबर 178 मध्य विद्यालय तिनेरी में बोगस वोटिंग कराई जा रही थी. दलितों को वोट नहीं देने दिया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही वो वहां पहुंची थी. जहां पर तिनेरी पंचायत की मुखिया रीना देवी समेत 12 लोगों के द्वारा उन पर और उनके बॉडीगार्ड पर जानलेवा हमला किया गया.
मतदान केंद्र पर आरजेडी विधायक का विरोध: रेखा देवी का कहना है कि उनके साथ गए प्रोफेसर सहाय के साथ मारपीट की गई और सभी लोग बूथ पर पर बोगस वोटिंग करा रहे थे. वहीं जांच करने गई विधायक का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. बता दें कि वहां के कुछ लोगों का आरोप है कि राजद की विधायक अपने पक्ष में वोट करने के लिए लोगों पर दबाव बना रही थीं.
"मसौढ़ी के तिनेरी गांव में बने मतदान केंद्र संख्या 178 पर बोगस वोटिंग होने और दलितों को वोट नहीं देने की शिकायत मिली थी, जहां हम पहुंचे थे. उसी समय वहां के आसामाजिक तत्व हम पर हमला करने लगें."- रेखा देवी, आरजेडी विधायक, मसौढ़ी
इसे भी पढ़ें-