पटना: राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग पर चेथौल गांव के ग्रामीणों के सामने जलसंकट हो गया है. शनिवार को इसके विरोध में सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मसौढ़ी पालीगंज मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह भी पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि वित्तीय वर्ष में नल जल यहां कार्य होगा. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. जाम की सूचना पर कई थानों के पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
क्यों आक्रोशित हैं ग्रामीणः मसौढ़ी के चेथौल गांव के वार्ड नंबर 12 में अब तक मुख्यमंत्री की सात निश्चय की योजना नल जल नहीं पहुंची है. जिसके कारण इस भीषण गर्मी में गांव के लोगों को पानी के लिए कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी चापाकल सूख गए हैं. यहां तक कि घर में निजी चापाकल का भी जलस्तर गिर जाने से सूखने लगे हैं. ऐसे में गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रशासन पर उपेक्षा के आरोपः चेथौल गांव के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने बताया कि पिछले कई सालों से इस वार्ड में नल जल की मांग को लेकर हम सभी लोग आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार ही नहीं है. वहीं पंचायत के मुखिया ने भी कहा कि हम लोगों ने भी बीडीओ को समक्ष नल जल की मांग किए था, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यना नहीं दिया.
"हमारे गांव में सभी सरकारी चापाकल सूख गए हैं. नीचे घरों के चापाकल सूख गए हैं अभी तक हमारे गांव में नल जल नहीं लगा है. पानी के लिए बहुत दिक्कत हो रही है. प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है."- प्रवीण कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि
पानी के हाहाकार मचाः गांव के रविंद्र सिंह, भगवानिया देवी, रीना देवी, सुनैना देवी, नीलम देवी, रूणा देवी आदि ने कहा कि जब तक हमारे वार्ड में नल जल नहीं लगता है, तब तक विरोध प्रदर्शन होते रहेगा. पानी के लिए प्रदर्शन किये जाने की सूचना मसौढ़ी विधायक रेखा देवी को भी हुई. उन्होंने ग्रामीणों से फोन पर बात कर आश्वासन दिया कि वो अपने फंड से गांव में बोरिंग करवाएंगी. लोगों का कहना था कि कई वर्षों से नल जल लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
"हमने अपने निजी फंड से उसे गांव में बोरिंग करवाने का निर्देश दे दिया है. शाम 4:00 बजे तक बोरिंग करवा दिया जाएगा ताकि पानी की कमी नहीं हो. नल जल के लिए स्थानीय प्रशासन से मांग करेंगे."- रेखा देवी, विधायक, मसौढ़ी
इसे भी पढ़ेंः बस दो दिन और फिर गर्मी से मिलेगी निजात, झमाझम बारिश के लिए हो जाएं तैयार, जानें कब आ रहा मानसून? - Bihar Weather Update